Move to Jagran APP

होली के उत्सव में बिखरे खुशियों के रंग

जागरण संवाददाता, आगरा: रंगों के पर्व होली पर गुरुवार को पूरे दिन शहर में खुशियों का रंग बिखरा। कहीं

By Edited By: Published: Thu, 05 Mar 2015 10:13 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2015 04:00 AM (IST)

जागरण संवाददाता, आगरा: रंगों के पर्व होली पर गुरुवार को पूरे दिन शहर में खुशियों का रंग बिखरा। कहीं ढोल की थाप पर हुरियारे नाचे, तो कहीं धमाकेदार संगीत पर नृत्य हुए। एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी गईं।

loksabha election banner

रंगरसिया: शहर के संस्कृति कर्मियों द्वारा आयोजित रंगरसिया कार्यक्रम में होली के विविध रंग बिखरे। शास्त्रीय संगीत का गायन रहा, वहीं लोकगीत, फिल्मी गीतों ने भी सभी का मन मोह लिया। इससे मस्ती भरा माहौल रहा।

हरियाली वाटिका, घटिया आजम खां पर गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पं.सदानंद ब्रह्मभंट्ट ने शास्त्रीय गायन किया, वहीं करतार सिंह यादव, चंचल उपाध्याय ने होली के लोक गीत और फिल्मी गीतों से माहौल को मदमस्त कर दिया। डॉ.शशि तिवारी, डॉ.राजेंद्र मिलन, शिवसागर शर्मा आदि ने काव्य धारा प्रवाहित की। मनोज दुबे और विष्णु अग्रवाल ने खयाल गायकी की। मुंबई से आए टीवी आर्टिस्ट जितेंद्र शर्मा, रूपाली शर्मा और संस्कृति आकर्षण का केंद्र रहे।

स्वागत संयोजक अनिल जैन, स्वागताध्यक्ष भारत भूषण गप्पी ने किया। उमाशंकर मिश्र, गोपल गुरु, शिरोमणि सिंह, प्रमोद सारस्वत आदि ने व्यवस्था संभाली।

शार्पिग आर्केड, सदर बाजार: रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी गईं। इसमें छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ.पंकज महेंद्रू, डॉ.रेनू महेंद्रू के अलावा सपा के जिला अध्यक्ष राम सहाय यादव, अशोक जैन ओसवाल, राजीव तिवारी, प्रहलाद अग्रवाल, प्रेमचंद गुप्ता, रामकिशन अग्रवाल, हेमंत सलूजा, डॉ.अजीत महाजन के अलावा सदर बाजार के प्रमुख व्यवसाई मौजूद रहे।

आउटडोर एडवर टाइजिंग एसोसिएशन ऑफ आगरा: होटल सेवन हिल्स, फतेहाबाद रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन की उलब्धियों की चर्चा की गई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अयक्ष अमित खत्री ने की। राजीव, हारून रशीद, अशोक कटारिया, अमरेशनाथ, सचिन, गौरव, ज्ञान गुप्ता, गोपाल सिंह, बीपी सिंह, अरुन गोयल, भारत शर्मा, रितेश खंडेलवाल, अनीश त्यागी, गौरव अग्रवाल आदि शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव योगेश पंजवानी ने किया।

भारत विकास परिषद संकल्प: आगरा कैंट स्थित पंजाब भवन पर होली मिलन समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय अतिरिक्त वित्त मंत्री केशवदत्त गुप्ता व संकल्प शाखा के संरक्षक डॉ.तरुण शर्मा ने किया। ब्रज प्रांत के नव निर्वाचित अध्यक्ष बसंत गुप्ता, महासचिव जेपी गुप्ता (अलीगढ़), विशाल अग्रवाल (एटा) का अभिनंदन किया गया। सेंट एंड्रूज स्कूल के रिशांक मित्तल, सक्षम गौड़ और प्रधानाचार्य डॉ.गिरधर शर्मा व शिक्षक आलोक वैष्णव को सम्मानित किया गया। आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मनोज रावत, डॉ.अनिल वशिष्ठ, संजय कपूर, डॉ.अभिलाषा प्रकाश, सुरेश जैन हैप्पी आदि मौजूद रहे।

क्रेडाई आगरा चैप्टर : रीयल एस्टेट डेवलपर्स की संस्था क्रेडाई का होली मिलन समारोह खेलगांव दयालबाग में हुआ। जिसमें होली के गीतों से माहौल खुशनुमा बन गया। एक-दूसरे के गुलाल लगाकर शुभकामना दी गई। संस्था के चेयरमैन जेएस फौजदार, अध्यक्ष संतोष कटारा, सचिव आलोक सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन सक्सेना आदि ने भी सभी का स्वागत किया। विधायक योगेंद्र उपाध्याय, लायंस क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

आगरा: आराधना संस्था द्वारा लायंस क्लब आगरा ईस्ट एवं गायत्री मोटर्स के सहयोग से घुमंतू पाठशाला के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन सिकंदरा-बोदला रोड स्थित आराधना भवन में किया गया। मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मुकेश वर्मा के अलावा संस्था अध्यक्ष पवन आगरी, महासचिव डॉ.हृदेश चौधरी, संयोजक संजय बैजल, डॉ.अनुज त्यागी, अनीता गुप्ता, केके शिवहरे, कपिल अग्रवाल, सोनू मल्होत्रा थे।

पा‌र्श्वनाथ पंचवटी: ताजनगरी फेस द्वितीय में होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें 580 परिवारों ने ढोल नगाड़े के साथ नृत्य किया। चंदन लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दीं। मनीष उपाध्याय, सुमन यादव, श्याम भोजवानी, बलवीर गोयल, पवन जैन, गिरधारी लाल भगत्यानी, दौलतराम, गुरदीप सिंह आदि शामिल हुए।

आगरा फाउंडेशन डैफ वूमेन: राम लखन इंटर कॉलेज, नुनिहाई रोड, रामबाग पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मूक बधिर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिनमें उनके परिजन भी शामिल हुए। विजय कुमारी, अंशु गुप्ता, लता गुप्ता प्रशिक्षक के अलावा मुकेश ककरिया, राधा ककरिया, रोशी, संतोष आदि मौजूद रहे।

आगरा: आगरा मशीनरी एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा बेलनगंज स्थित विशाल मेगा मार्ट पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि होली बुराइयों पर अच्छाइयों का त्योहार है। ऐसे में सभी को एक दूसरे के गिले शिकवे भुलाकर प्रेम से गले मिलना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.चैतन्य जिंदल, अजय कुमार गोयल, मनोज अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, उमेश चंद, पंकज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन: मार्केट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुरारीलाल, गुड्डू जैन, मनीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लोहा व्यापार मंडल: लोहामंडी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विनोद जैन, मोहित जैन, संजय जैन, सुशील, दीपक जैन, मंजीत जैन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.