Move to Jagran APP

जागे, जागे, सब जागे, मतदान में रहें सब आगे

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 03:28 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 03:28 PM (IST)
जागे, जागे, सब जागे, मतदान में रहें सब आगे

जागरण संवाददाता, आगरा: हमारे देश में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है। इसमें जन-जन की भागीदारी होनी चाहिए। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उपहार भी माना जाता है। इसलिए इस बार हर व्यक्ति को वोट डालने जाना चाहिए। मतदान करने का अधिकार बड़े गर्व से मिलता है।

loksabha election banner

शहर के सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों द्वारा नियमित मतदान के प्रति जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी इस तरह के कई कार्यक्रम हुए, जिसमें नागरिकों ने जमकर भागीदारी की।

नेशनल चैंबर: 16 वी लोकसभा के चुनाव के लिए नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ऑफ कॉमर्स द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान का मंगलवार को अंतिम दिन था। इसमें नागरिकों से संकल्प पत्र भरवाए गए।

संजय प्लेस में पुलिस चौकी के समीप आयोजित मतदाता जागरुकता समारोह की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन जितेंद्र चौहान थे। वक्ताओं ने कहा कि इस बार किए गए जागरुकता अभियान के सुखद परिणाम सामने आएंगे। उम्मीद है कि आगरा पूरे देश में एक मिसाल कायम करेगा। वक्ताओं ने सभी शहर वासियों से अपील की कि वे 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट दें। यह मौका पांच साल बाद ही मिलता है, इसलिए इसे बेकार नहीं जाने दें। कम मतदान लोकतंत्र का अपमान होगा। इस मौके पर श्रीकिशन गोयल, अनूप गोयल, गिरीशचंद गोयल, मुकेश कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, जयकिशन गुप्ता, मुनीष गुप्ता, मुकेश गर्ग, अनूप जिंदल, हरीओम अग्रवाल, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

संगिनी महिला समिति: मतदान के प्रति महिलाओं में निरंतर जागरुकता बढ़ रही है। हर वर्ग की महिलाएं इस बार अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डालने के संकल्प ले चुकी हैं। समिति द्वारा मंगलवार को जयपुर हाउस में ममता गोयल के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने तय किया कि वे नाश्ता बाद में करें, मतदान पहले करें। महिला पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि जो व्यक्ति मतदान करने नहीं जाएं, शासन से मिलने वाली उनकी सुविधाओं को बंद कर दिया जाए। बैठक में संस्था के एक मई को आयोजित अधिष्ठापन समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संस्थापिका कल्पना अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, अध्यक्ष शालिनी बंसल, सचिव दीपा गर्ग, कोषाध्यक्ष अनुपम बंसल, उपाध्यक्ष कजरी अग्रवाल, सहसचिव एकता जैन आदि मौजूद रहीं।

सद्भावना समिति: सेंट पीटर्स कॉलेज के बिशप हाउस में मंगलवार को हुई बैठक में सभी धर्म और वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। फादर वर्गीस कुन्नत ने कहा कि देश की मजबूती के लिए अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को ले जाएं, ताकि एक मजबूत भारत बन सके। समिति की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर ने कहा कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर हमें वोट डालने जाना चाहिए। वोट हम किसी भी पार्टी को दें, प्रत्याशी पसंद न हो तो नोटा का प्रयोग करें, लेकिन मतदान जरूरी है।

इस कार्यक्रम में पत्रकार नेबिल स्मिथ, सचिव डॉ.अजय बाबू, शमी आगाई, मुइनुद्दीन, बंटी ग्रोबर, महेंद्र प्रताप सिंह, सोमा जैन, शीला बहल, पैनसी थॉमस, प्रेम मेहरोत्रा, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पहले मतदान, फिर जलपान

आगरा: लोकसभा चुनाव में मतदाता को वोट डालने के लिए अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन ने जागरुकता रैली निकाली। मंगलवार सुबह आठ बजे कालिंदी विहार से शुरू हुई रैली शाहदरा, नुनिहाई, ट्रांसयमुना कॉलोनी, सीतानगर होते हुए रामबाग पर खत्म हुई। रैली में शामिल लोग पहले मतदान, बाद में जलपान के नारे लगाते हुए चल रहे थे। योगेश्वरी गुप्ता, डॉ. जयकुमार गोयल, संजय शर्मा, सुनील यादव, प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रही। वहीं, निषाद- लोधी- कश्यप महासभा ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.