Move to Jagran APP

Year Ender 2016: ये हैं इस साल सुपरहिट रहे कम बजट से हाई रेंज तक के बेस्ट स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं। इस साल भी हजारों फोन्स मार्किट में उतारे गए। कई फोन्स बाजर में हिट होते हैं, तो कई फ्लॉप हो जाते हैं

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 27 Dec 2016 03:31 PM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं। इस साल भी हजारों फोन्स मार्किट में उतारे गए। कई फोन्स बाजर में हिट रहे, तो कई फ्लॉप। ऐसे में खुद के लिए अच्छा स्मार्टफोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। समझ नहीं आता की कौन-सा फोन अच्छा है और कौन-सा नहीं। इसी के चलते हम आपके लिए इस साल के 10 बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं, जिन्होंने मार्किट में काफी नाम कमाया। इस लिस्ट में हर बजट के स्मार्टफोन शामिल हैं।

loksabha election banner

1. Motorola Moto E3 Power
कीमत- 7999 रुपये

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

2. Xiaomi Redmi 3S Prime
कीमत- 8999 रुपये

इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

3. ZTE Nubia Z11
कीमत- 12999 रुपये

फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर और 4जीबी/6जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसड कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही नूबिया जेड11 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।

4. Motorola Moto M
कीमत- 17,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके साथ ही इसमें टर्बो चार्जिंग फीचर दिया गया है।

5. Asus ZenFone 3
कीमत- 27,999 रुपये

इस फोन में 5.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

6. Oneplus 3T
कीमत- 29,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

7. Moto Z
कीमत- 39,999 रुपये

मोटो जेड की तो इसे दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम मोटो जेड में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। मोटोरोला मोटो जेड एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है।

8. Samsung Galaxy S7
कीमत- 43,400 रुपये

ये फोन क्वालकॉम के नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 और कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8890 से लैस है। इसकी स्क्रीन क्वाडएचडी सुपर एमोलेड है जिसका रेजोल्यूशन 1440X2560 पिक्सल है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन फंक्शन दिया गया है।

9. Google Pixel XL
कीमत- 57000 रुपये

गूगल पिक्सल एक्सएल में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इसके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

10. Apple iPhone 7 Plus
कीमत- 72,000 रुपये

iPhone 7 Plus 5.5 इंच रेटीना एचडी डिस्पले दिया गया है। ये फोन 2.23 गीगाहर्ट्ज A10 फ्यूजन क्वाज-कोर चिप से लैस है। iPhone 7 Plus में डुअल रियर कैमरा (12+12 एमपी) दिया गया है जो टेलीफोटो और वाइड-एंगल लेंस से लैस है। एप्पल कंपनी ने बताया है कि iPhone 7 Plus में पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार बैटरी लगाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.