Move to Jagran APP

स्मार्टफोन्स ने आपके इन पसंदीदा गैजेट्स को भुला दिया

म अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ पुराने गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 06 Oct 2017 05:23 PM (IST)Updated: Sat, 07 Oct 2017 03:00 PM (IST)
स्मार्टफोन्स ने आपके इन पसंदीदा गैजेट्स को भुला दिया

नई दिल्ली (जेएनएन)। बदलते दौर के साथ फोन आज हमारी स्मार्ट जरूरत बन चुका है। 90 के दशक का फीचर फोन न सिर्फ आज स्मार्ट हुआ है बल्कि इसने हमारे पुराने और पसंदीदा गैजेट्स को लगभग भुला सा दिया है। इनमें से कुछ गैजेट्स ऐसे भी हैं जो ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर के लोगों के लिए काफी खास हुआ करते थे। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ पुराने गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

डायलफोन

आज स्मार्टफोन ने आपके घर के पुराने डायलफोन की जगह ले ली है। पहले के लैंडलाइन फोन या डायलफोन में आपको कॉल करने के लिए बार-बार नंबर घुमाना पड़ता था, लेकिन स्मार्टफोन ने इसे और आसान बना दिया है। आपके फोन में सेव रखे फोन नंबर को आप बस एक टच करके कहीं भी कॉल कर सकते हैं।

Image result for that smartphone has replaced in devices

अलार्म घड़ी

स्मार्टफोन के बाजार में आने से पहले लोग सुबह जल्दी उठने के लिए अलार्म घड़ी का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब आपके स्मार्टफोन में आप एक टच से किसी भी वक्त का अलार्म लगा सकते है।

टॉर्च

आपको पहले के समय के टॉर्च याद है? दिखने में काफी बड़े टॉर्च स्टील या प्लास्टिक बॉडी से बने होते थे। इन टॉर्च में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता था, जो ज्यादा रौशनी देते थे। इन टॉर्च का खासकर गांवों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसकी जगह आपके स्मार्टफोन ने ले ली है। आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन फ्लैश लाइट फीचर के साथ आते हैं।

वीडियो गेम

आपको पुराने वाले वीडियो गेम याद है? गर्मी की छुट्टी होते ही ज्यादातर बच्चे अपने पुराने वीडियो गेम या नए वीडियो गेम की डिमांड को लेकर गेम खेलना शुरू कर देते थे। अब स्मार्टफोन में ही एक नहीं बल्कि लाखों वीडियो गेम का आनंद आप ले सकते हैं।

Image result for old video game device

कैमरा

एक वक्त था जब लोग रील वाले कैमरे को खरीदना पसंद करते थे। यह कैमरे आपको हर घर में पाए जाते थे। वहीं, कुछ समय बाद डिजिटल कैमरा की डिमांड बढ़ी। मगर आज ज्यादातर स्मार्टफोन्स हाइ-टेक फीचर्स से लैस कैमरा के साथ आते है जिसने डिजिटल कैमरा की जगह ले ली है।

रेडियो

दूर-दराज इलाकों में खबर पहुंचाने या संपर्क करने के लिए रेडियो को काफी कारगर माना जाता है। आज भी ग्रामीण इलाकों में रेडियो का आज काफी चलन है। वही, आज इसकी जगह स्मार्टफोन ने ले ली है। आज के स्मार्टफोन में आपको रेडियो का फीचर मौजूद मिलेगा जिसे आपको ट्यूनिंग करने की भी जरुरत नहीं होगी।

Image result for radio

कैलकुलेटर

पहले के समय में दुकानों में हिसाब-किताब करने के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज स्मार्टफोन्स ने इसकी जगह ले ली है।

यह भी पढ़ें: 

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.