Move to Jagran APP

इस रक्षाबंधन बहनों को तोहफे में दें ये स्‍मार्टफोन

हर रक्षाबंधन के त्‍योहार पर बहनों के लिए उपहार चुनने के मौके पर दुविधा में होते हैं आप... इसलिए हम चुनकर लाए हैं टॉप 5 स्‍मार्टफोन जिनसे आपकी जेब भी बची रहेगी और यह अवसर भी अनमोल बन जाएगा।

By Monika minalEdited By: Published: Wed, 26 Aug 2015 03:41 PM (IST)Updated: Wed, 26 Aug 2015 03:47 PM (IST)
इस रक्षाबंधन बहनों को तोहफे में दें ये स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। हर रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए उपहार चुनने के मौके पर दुविधा में होते हैं आप... इसलिए हम चुनकर लाए हैं टॉप 5 स्मार्टफोन जिनसे आपकी जेब भी बची रहेगी और यह अवसर भी अनमोल बन जाएगा।

loksabha election banner

Micromax Canvas Silver 5

इस स्मार्टफोन में सभी स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप पर चलने वाले Canvas Silver 5 में 4.8 इंच (720×1280 पिक्सल) HD एमोल्ड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 16GB इनबिल्ट मेमोरी, 2000mAh की बैटरी, Sony IMX219 CMOS सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट व 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 17,999 रुपये की कीमत पर यह स्मार्टफोन सुनहरे और काले रंग में उपलब्ध है।

Xiaomi Note 2

चीन की कंपनी ने पांच सालों में खूब नाम कमाया है और स्मार्टफोन के बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है। Xiaomi Note 2 में ऑक्टाकोर मीडिया टेक MediaTek Helio X10 प्रोसेसर, 2GB रैम, 13मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और ऑम्नीविजन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले और कनेक्टीविटी के लिए Wi-Fi b/g/n/ac, Micro-USB 2.0, Bluetooth, GPS और इंफ्रारेड है।

OnePlus 2

दूसरी स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी OnePlus 2 लेकर आयी जो और OnePlus 1 का सक्सेसर है। इसमें स्नैपड्रगन 810 SoC और 64GB का स्टोरेज स्पेस, 4 GB रैम, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5.5 इंच का डिस्प्ले है।

Micromax Yu Yureka Plus

Micromax Yu Yureka Plus लेटेस्ट हैंडसेट है जिसे कंपनी ने गत माह लांच किया। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह डिवाइस 5.5 इंच के HD (720×1280 पिक्सल) आइपीएस डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप पर आधारित स्यानोजेन OS 12 वाले इस डिवाइस में 4G LTE कनेक्टीविटी है। साथ ही यह डिवाइस 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगन 615 SoC (MSM8939), 1.5GHz और 2GB RAM के साथ आया है। कनेक्टीविटी ऑप्शंस के तौर पर हैंडसेट में Bluetooth 4.0, Micro-USB, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS और 3.5mm audio jack उपलब्ध है।

Xiaomi-Mi-4i

डुअल सिम आधारित Xiaomi Mi 4i स्मार्टफोन 4G connectivity को सपोर्ट करते हैं और LTE ब्रांड्स के साथ भारत में है। इसमें OGS कार्निंग कोनकोर IPS डिस्प्ले है जो 5 इंच के फुल HD डिस्प्ले (1080×1920 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। Xiaomi Mi 4i में एड्रीनो 405 GPU 2GB RAM के साथ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर है। ये हैंडसेट Android 5.0 Lollipop और टॉप पर MIUI से लैस है। इस स्मार्टफोन में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3120mAh की बैटरी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.