Move to Jagran APP

25,000 रुपये में लें ये 5 बेहतर लैपटॉप

दिनों-दिन डिवाइसेज की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं साथ ही आधुनिकतम विशेषताओं के साथ ये लैस होते जा रहे हैं। यदि आप भी बेहतर लैपटॉप को बजट में खरीदना चाहते हैं तो पेश है कुछ ऐसे ही लैपटॉप जिनकी कीमत 25,000 रुपये से नीचे है...

By Monika minalEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2015 03:39 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2015 03:53 PM (IST)
25,000 रुपये में लें ये 5 बेहतर लैपटॉप

25,000 रुपये में लें ये 5 बेहतर लैपटॉप

loksabha election banner

नई दिल्ली। दिनों-दिन डिवाइसेज की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं साथ ही आधुनिकतम विशेषताओं के साथ ये लैस होते जा रहे हैं। यदि आप भी बेहतर लैपटॉप को बजट में खरीदना चाहते हैं तो पेश है कुछ ऐसे ही लैपटॉप जिनकी कीमत 25,000 रुपये से नीचे है और ये बेहतर भी हैं।

एचपी 15-जीओ49एयू नोटबुक

कीमत: 24,799 रुपये

विशेषताएं: 15.6 इंच एचडी एलइडी बैकलिट ब्राइटव्यू वाइडस्क्रीन डिस्प्ले (1366 गुणा 768 पिक्सल रेजोल्यूशन), 2.4जीएचजेड के टर्बो फ्रिक्वेंसी के साथ एएमडी रैडियोन आर5 जीपीयू और 4जीबी डीडीआर3 रैम, 2 जीएचजेड एपीयू क्वाडकोर ए8, 64-बिट विंडोज 8.1 ओएस, 500 जीबी सीरियल एटीए है जिसे 8 जीबी और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 4सेल की बैटरी है।

लेनोवो जी50-45 नोटबुक

कीमत- 23, 000 रुपये

विशेषताएं: 15.6 इंच एचडी टीएन जीएल फ्लैट डिस्प्ले, 1366 गुणा 768 पिक्सल, 2.0 जीएचजेड एपीयू क्वाडकोर ए8, एएमडी रैडियन आर5 ग्राफिक्स और 4जीबी डीडीआर3 रैम, 64-बिट विंडोज 8.1 ओएस, 500जीबी सीरियल एटीए है जिसे 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें भी 4सेल की बैटरी है।

एसर अस्पायर इएस1-512 नोटबुक

कीमत 20,399 रुपये

विशेषताएं- 15.6 इंच एचडी हाई-ब्राइटनेस एसर सिने क्रिस्टल एलइडी बैकलिट टीएफटी एलसीडी डिस्पले, 1366 गुणा 768 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2.16 जीएचजेड सेलेरोन डुअल कोर (1जेन), 2.58जीएचजेड तक टर्बो बूस्ट, इंटेल एचडी जीपीयू और 2जीबी डीडीआर3 रैम, 64 बिट विंडोज 8.1 ओएस, 500 जीबी सीरियल एटीए जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ 4 सेल की बैटरी है।

आसुस इबुक एक्स205टीए नोटबुक

कीमत- 14,999 रुपये

विशेषताएं- 11.6 इंच एचडी एलइडी बैकलिट अल्ट्रा स्लिम ग्लेयर डिस्प्ले, 1366 गुणा 768 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1.33जीएचजेड एटम क्वाड इंटेल कोर (4 जेन), 1.83 जीएचजेड तक का टर्बो बूस्ट, इंटेल एचडी जीपीयू और 2 जीबी का डीडीआर3 रैम, 64-बिट विंडोज 8.1 ओएस, 32जीबी इएमएमसी, 2 सेल बैटरी।

एचपी स्ट्रिम 11-डीज023टीयू

कीमत: 19,400 रुपये

विशेषताएं: 11.6 इंच एचडी एलइडी बैकलिट वाइडस्क्रीन एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, 1366 गुणा 768 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2.16जीएचजेड सेलेरोन डुअल कोर(1जेन), इंटेल एचडी जीपीयू के साथ 2.58 जीएचजेड तक का टर्बो बूस्ट, 2जीबी डीडीआर3 रैम, 64 बिट विंडोज 8.1 ओएस, 32 जीबी इएमएमसी जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 सेल की बैटरी है।

पढ़ें: ट्विटर व गूगल प्लस के मुकाबले फेसबुक के यूजर्स हैं ज्यादा एक्टिव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.