Move to Jagran APP

आप कर सकते हैं व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स को डाउनलोड

इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सएप को मोबाइल के अलावा विंडोज पीसी और मैक पीसी पर उपलब्ध कराने के बाद एप का डेटाबेस तेजी से बढ़ रहा है। पीसी पर इसे इस्तेमाल करते समय यूजर को काफी नए फीचर प्राप्त हो रहे हैं।

By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 16 Feb 2015 03:27 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सएप को मोबाइल के अलावा विंडोज पीसी और मैक पीसी पर उपलब्ध कराने के बाद एप का डेटाबेस तेजी से बढ़ रहा है। पीसी पर इसे इस्तेमाल करते समय यूजर को काफी नए फीचर प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक है आपके सभी व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स को डाउनलोड कर सकना। लेकिन इससे पहले आईये जानते हैं कि कैसे पीसी पर व्हाट्सएप चलाया जाता है।

व्हाट्सएप को विंडोज पीसी या मैक पीसी पर चलाने के लिए यूजर का अपने फोन (जो कि आईफोन नहीं होना चाहिये) पर व्हाट्सएप चालू होना जरूरी है। आपको अपने पीसी के यूआरएल पर web.whatsapp.com लिख कर एंटर करना है। इस साइट के खुलते ही अपने फोन में डाले गए व्हाट्सएप का ‘क्यूआर’ कोड पीसी पर स्कैन करना है। जिसके बाद आप पीसी से ही व्हाट्सएप के मैसेज भेज सकेंगे व रिसीव भी कर सकेंगे।

इस सब के बीच ध्यान रखें कि आपके फोन में मौजूद व्हाट्सएप इंटरनेट से जरूर जुड़ा हो नहीं तो पीसी पर यह काम नहीं करेगा। पीसी पर व्हाट्सएप चलाते हुए आप बड़ी फाइल वाली तस्वीरें आसानी से शेयर कर सकते हैं लेकिन आप कोई भी वीडियो या ऑडियो मैसेज शेयर नहीं कर सकते हैं।

पीसी पर इस्तेमाल होने वाला व्हाट्सएप हमें कुछ खास सुविधाएं देता है, जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड कर सकना। इसके अलावा मोबाइल वाला व्हाट्सएप आपको आपके व्हाट्सएप कॉन्टेस्क्ट्स को दूसरे प्लेटफार्म जैसे कि गूगल या लिंक्डइन पर डालने की अनुमति नहीं देता है। लेकिन पीसी पर एक मिनट के भीतर ही ‘बुकमार्कलेट’ की मदद से व्हाट्सएप कॉन्टेस्क्ट्स को डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन कैसे, आईये जानते हैं कुछ आसान स्टेप्स से:

· सबसे पहले व्हाट्सएप बुकमार्कलेट को ड्रैग कर आपके गूगल क्रोम के टूलबार तक लेकर जाएं।

· इसके बाद गूगल क्रोम पर web.whatsapp.com खोलें। इस साइट के पूरी तरह से लोड होने का इंतजार करें और इसके बाद टूलबार में ड्रैग किये गए बुकमार्कलेट पर क्लिक करें।

· यहां आप सीएसवी लिस्ट चुन सकते हैं या फिर अलग से एक प्रिंट-रेडी एड्रेसबुक भी बना सकते हैं।

· इस नई एड्रेसबुक में प्रोफाइल तस्वीरों का रेजोल्यूशन अच्छा आता है और साथ ही कॉन्टेस्क्ट्स के सारे नाम और नंबर भी आ जाते हैं।

· बुकमार्कलेट का यह तरीका काफी आसान और समय की बचत करने वाला है।

पढ़ें: तो ऐसे बिना नंबर के इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सएप