Move to Jagran APP

एंड्रायड नॉगट OS के साथ 8 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं ये 4 स्मार्टफोन्स

जानिए उन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत 8 हजार रुपये तक है और इन्हें एंड्रायड नॉगट OS से लैस किया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 28 Jun 2017 05:31 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 05:40 PM (IST)
एंड्रायड नॉगट OS के साथ 8 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं ये 4 स्मार्टफोन्स
एंड्रायड नॉगट OS के साथ 8 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं ये 4 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रायड नॉगट को भारतीय बाजार में लॉन्च हुये करीब 7 महीने हो चुके हैं और अभी तक यह ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) सभी स्मार्टफोन्स में नहीं आया है। सबसे पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ महंगे और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही आता था लेकिन अब इसे बजट स्मार्टफोन्स में भी देखा जा रहा है। आज हम अपनी खबर में बताने जा रहे हैं उन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत 8 हजार रुपये तक है और इन्हें एंड्रायड नॉगट OS से लैस किया गया है।

loksabha election banner

1. मोटोरोला मोटो C प्लस:

एंड्रायड 7.0 नॉगट OS से लैस मोटोरोला मोटो C प्लस में 5-इंच (720 x 1280 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। 4000mah की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

2. इंटेक्स ELYT E7:

Intex Elyt E7 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है। इंटेक्स एलीट ई7 में 5.2 इंच एचडी आईपीएस (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में MT6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 4020 mah की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

3. iVooMi ME1 Plus:

ivoomi कंपनी ने कुछ समय पहले अपना me1 प्लस हैंडसेट लॉन्च किया था। इसे 4,799 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 4,299 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। दरअसल, इस फोन पर एक ऑफर चल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Shopclue इस फोन को खरीदने पर 500 रुपये का मोबिक्विक सुपर कैश दे रही है। इसके बाद यह फोन 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। एंड्रायड 7.0 नॉगट से अपग्रेड होने वाले इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3000 mah की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।

4. वीडियोकॉन Krypton 22:

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वीडियोकॉन ने 7,200 रुपये की कीमत में वीडियोकॉन Krypton 22 को बाजार में उतारा हुआ है। एंड्रायड 7.0 नॉगट से लैस इस स्मार्टफोन में 5 इंच (480x854 पिक्सल) रेजोल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। फोन 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन 2 GB के साथ आता है। स्मार्टफोन में 16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ा सकते हैं। 2450 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.