Move to Jagran APP

आज लांच होगा Lenovo Vibe X3

पिछले वर्ष Vibe X2 के लांचिंग के बाद उम्‍मीद की जा रही थी कि Lenovo इसके सक्‍सेसर Vibe X3 को MWC 2015 में लांच करेगा।

By Monika minalEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2015 02:38 PM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2015 12:18 PM (IST)
आज लांच होगा Lenovo Vibe X3

पिछले वर्ष Vibe X2 के लांचिंग के बाद उम्मीद की जा रही थी कि Lenovo इसके सक्सेसर Vibe X3 को MWC 2015 में लांच करेगा। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, हां हाल में ही इसे चीन के TENAA इवेंट में देखा गया जहां इसकी विशेषताओं के बारे में कुछ पता चला। अब Lenovo के इमेज के अनुसार 16 नवंबर को कंपनी प्रेस इवेंट आयोजित करने वाली है जहां Vibe X3 का अनावरण किया जाएगा।

loksabha election banner

लीक हुए इमेज के अनुसार Vibe X3 नये डिजायन के साथ आएगा। Vibe X3 में मेटल फ्रेम लगा है और इसमें दो स्टीरियो स्पीकर्स हैं। पीछे की ओर कैमरे के नीचे ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

5.5 इंच फुल HD (1080p) डिस्प्ले वाले Vibe X3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 808 SoC (दो कार्टेक्स-A57 और चार कार्टेक्स- A53 cores) व 3GB का RAM लगा है। स्टोरेज के लिए इसमें 32GB का स्पेस दिया गया है और आगे बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 21मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाइ-फाइ मौजूद है। इसके अलावा इसमें एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है।

अभी तक इस डिवाइस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है जैसे इसकी बैटरी क्षमता, कीमत और उपलब्धता आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.