Move to Jagran APP

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Honor 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

Honor 7 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है। इसके 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह फोन आगामी 15 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर Mystery Gray और Fantasy Silver वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा

By MMI TeamEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2015 06:59 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2015 07:03 PM (IST)
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Honor 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

Honor 7 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है। इसके 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह फोन आगामी 15 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर Mystery Gray और Fantasy Silver वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कंपनी फिलहाल इस डिवाइस के 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट को भारत में नहीं लांच कर रही।

loksabha election banner

Honor 7 स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें एल्यूमीनियम एलॉय डिजाइन फीचर उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 pixel) रेजोल्यूशन है, पिक्सल डेंसिटी 423ppi है। कंपनी ने कहा कि इस फोन के लिए एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट फरवरी 2016 में शुरू किया जाएगा।

फोन में कंपनी का 64 बिट ऑक्टा-कोर किरिन 935 प्रोसेसर 3 जीबी का रैम और ARM's Mali-T628 GPU के साथ उपलब्ध है।इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ Honor 7स्मार्टफोन 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा। रियर कैमरा आइएमएक्स सेंसर, एफ/2.0 एपरचर, डुअल-एलइडी फ्लैश, 6 लेंस मॉड्यूल और सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह सेंसर मात्र 0.5 सेकेंड में फिंगरप्रिंट को पढ़ लेगा।

कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, डुअल-बैंड वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 4जी एलटीइ विकल्प उपलब्ध हैं, फोन का माप 143.2x71.9x8.5 मिलीमीटर है और वजन 157 ग्राम है। इसकी बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर से लैस 3100 एमएएच की होगी।

यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस होगा, जिसकी हेल्प से यूजर्स अन्य डिवाइसेज को चार्ज कर सकेंगे। फोन की बैटरी 1 घंटे 25 मिनट में पूरी तरह से चार्ज़ हो जाएगी और 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्जिंग देगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.