Move to Jagran APP

जी फाइव जनवरी तक 42 स्मार्टफोन लांच करेगी

आने वाले कुछ महीनों में जी फाइव कुछ और एंड्रॉयड फोन लाच करेगी, जिससे इस तरह के फोन की संख्या 16 हो जाएगी।

By Edited By: Published: Tue, 17 Jul 2012 11:43 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2012 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली। आने वाले कुछ महीनों में जी फाइव कुछ और एंड्रॉयड फोन लांच करेगी, जिससे इस तरह के फोन की संख्या 16 हो जाएगी।

loksabha election banner

चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी जी फाइव भारत में कुछ और स्मार्टफोन लांच करने की योजना बना रही है, जिससे इसके स्मार्टफोन की संख्या 2013 के जनवरी तक 42 हो जाएगी। द मोबाइल इंडियन से बातचीत करते हुए जी फाइव के प्रवक्ता ने कहा, कंपनी के लिए भारत बेहद अहम बाजार है और आने वाले कुछ महीनों में कुछ और डिवाइस लांच करके हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे, जिससे स्मार्टफोन की संख्या 16 हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि, अगले साल जनवरी तक भारत में हमारे स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में 42 डिवाइस हो जाएंगे। ये सारे किफायती स्मार्टफोन होंगे। पांच एंड्रॉयड हैंडसेट के साथ जी फाइव ने अपनी क्लाउड सर्विस जिसे जी-क्लाउड कहते हैं, भी लांच की है। इस क्लाउड सर्विस का उपयोग जी फाइव के जरिए ही किया जा सकता है।

खास बात यह है कि जी फाइव ने सोमवार को पांच एंड्रॉयड स्मार्टफोन रिलीज किए, जिनकी कीमतें 6,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच ही हैं। सभी हैंडसेट डुअल सिम वाले हैं और इनमें जी क्लाउड टेक्नोलॉजी भी लगी हुई है।

जी फाइव ए 79

जी फाइव के नये लांच फोन में यह सबसे सस्ता है। यह 4.0 इंच एचवीजीए कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन डिवाइस है। इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा लगा हुआ है। यह एंड्रॉयड पर आधारित है और इसके साथ 1850 एमएएच बैटरी लगी हुई है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

जी फाइव ए86

यह भी 4.0 इंच का डिवाइस है और यह एंड्रॉयड आइस क्रीम सैंडविच पर आधारित डिवाइस है। इसमें 9 मेगापिक्सल रीयर कैमरा लगा हुआ है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है। इसमें 1 जीएचजेड है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है।

जी फाइव आई88प्लस

इसकी कीमत 8,899 रुपये है। जी फाइव आई88 एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 4.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। कैमरे के मामले में इसमें 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 1 जीएचजेड प्रोसेसर लगे हुए हैं। इसके साथ 2800 एमएएच बैटरी, जीपीएस/एजीपीएस, ई-कम्पॉस और जी-सेंसर के साथ कई और फीचर्स हैं।

जी फाइव जी95

एंड्रॉयड 4.0 आधारित इस डिवाइस में 5.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसमें भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा,1 जीएचजेड प्रोसेसर और 2800 एमएएच बैटरी है।

जी फाइव जी3डी

एंड्रॉयड आधारित इस 3 डी डिवाइस की कीमत 11,799 रुपये है। 2800 एमएएच बैटरी लगी इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा एचडीएमआइ आउटपुट और बैकअप बैटरी एक्सपैंसन, जीपीएस/एजीपीएस, ई-कम्पॉस, जी-सेंसर और 1 जीएचजेड का प्रोसेसर हैं।

सौजन्य से : The Mobile Indian

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.