Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीश्री रविशंकर को मिली धमकी पर कहा, सतर्क है केंद्र सरकार

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 12:58 PM (IST)

    सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को आईएसआईएस से मिली धमकी पर कहा कि देवाधिदेव महादेव आतंकियों का सर्वनाश करेंगे। वह रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर आध्यात्मिक पुरुष हैं।

    Hero Image

    वाराणसी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को आईएसआईएस से मिली धमकी पर कहा कि देवाधिदेव महादेव आतंकियों का सर्वनाश करेंगे।

    वह रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर आध्यात्मिक पुरुष हैं। अध्यात्म के क्षेत्र में उनका ऊंचा स्थान है। आध्यात्मिक पुरुष और इतनी बड़ी दैवीय शक्ति को ललकारने के दुस्साहस का दुष्परिणाम आतंकवादी संगठन को झेलना होगा। उन्होंने काशी विश्वनाथ दरबार में खड़े होने का हवाला देते हुए कहा कि जिसने भी इस तरह से धमकी दी है, महादेव उसी का विनाश करेंगे। केंद्र सरकार हर स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क है। आम आदमी पार्टी में मचे घमासान पर कलराज मिश्र ने टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि आप का पहले से ही ऐसा चरित्र था जो अब उजागर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें