Move to Jagran APP

केदारनाथ, बदरीनाथ धामो मे अब तक तीन लाख 61 हजार 671 यात्री पहुंच चुके है

उलाराखंड मे मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चारधाम यात्री भी गंभीरता बरतने लगे है।विभाग ने 36 घंटो के दौरान धामो मे वर्षा की चेतावनी जारी की थी।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 31 May 2016 12:06 PM (IST)Updated: Tue, 31 May 2016 12:17 PM (IST)
केदारनाथ, बदरीनाथ धामो मे अब तक तीन लाख 61 हजार 671 यात्री पहुंच चुके है

ऋषिकेश। उलाराखंड मे मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अब चारधाम आने वाले यात्री भी गंभीरता बरतने लगे है। मौसम विभाग ने 36 घंटो के दौरान धामो मे वर्षा की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, सोमवार को यात्रा निर्विघ्न चलती रही, बावजूद इसके केदारनाथ को लेकर प्रशासन खासा गंभीर नजर आने लगा है। वहां भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यही वजह रही कि अब तक जहां केदारधाम प्रतिदिन औसतन नौ हजार श्रद्धालु पहुंच रहे थे, वही सोमवार को यह संख्या साढ़े पांच हजार पहुंच गई। अलबलाा, पंजीकरण की स्थिति यथावत बनी रही।

loksabha election banner

चारधाम यात्रा मार्ग की स्थिति सोमवार शाम तक सामान्य बनी रही। पुलिस मुख्यालय और यात्रा प्रशासन संगठन निरंतर यात्रा रूट और मौसम को लेकर अपडेट जारी कर रहा है। केदारनाथ मे रुकने की कम क्षमता और भीड़ प्रबंधन पर प्रशासन मौसम की चेतावनी के बाद चौकसी बरत रहा है। केदार घाटी आपदा के बाद श्रद्धालु भी सजगता बरत रहे है। रविवार शाम पांच बजे तक करीब नौ हजार यात्रियो ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुताबिक सोमवार को यह संख्या घट कर 5587 पहुंच गई। जबकि, बदरीनाथ धाम 12779 यात्री पहुंचे। दोनो धामो मे अब तक तीन लाख 61 हजार 671 यात्री पहुंच चुके है।

यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक के मुताबिक यात्रा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विभागो तक मौसम विभाग की चेतावनी पहुंच गई है। परिवहन विभाग व पुलिस चेक पोस्ट के जरिए यात्रियो को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। उधर, त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के मुताबिक सोमवार को सभी केद्रो मे 9097 और ऋषिकेश मे 5945 यात्रियो का पंजीकरण किया गया। अब तक विभिन्न धामो के लिए दो लाख 84 हजार 489 यात्री पंजीकृत हो चुके है। संयुक्त रोटेशन ने सोमवार को विभिन्न धामो के लिए 155 बसे रवाना की।

यात्री पंजीकरण की स्थिति

केद्र-यात्री

ऋषिकेश बस अड्डा-5193

गुरुद्वारा ऋषिकेश-752

हरिद्वार-497

दोबाटा-100

जानकीचट्टी-79

हिना-343

गंगोत्री-12

अगस्त्यमुनि-172

गुप्तकाशी-163

फाटा-153

सीतापुर-220

सोनप्रयाग-605

पांडुकेश्वर-729

गोविंदघाट-79

कुल-9097


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.