Move to Jagran APP

हज यात्रा 2015 : अब पीएम कोटे में कतार

स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूरे देश से 150 लोगों को हज के मुकद्दस सफर पर रवाना करने का विशेषाधिकार सुरक्षित है। लोगों का कहना है कि देखें कितने खुशनसीबों को अपने कोटे से प्रधानमंत्री हज पर भेजते हैं। 24 मार्च को जब लखनऊ में जनपद के 1200

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 23 May 2015 01:20 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2015 01:25 PM (IST)
हज यात्रा 2015 : अब पीएम कोटे में कतार

वाराणसी। स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूरे देश से 150 लोगों को हज के मुकद्दस सफर

loksabha election banner

पर रवाना करने का विशेषाधिकार सुरक्षित है। लोगों का कहना है कि देखें कितने खुशनसीबों को अपने कोटे से प्रधानमंत्री हज पर भेजते हैं। 24 मार्च को जब लखनऊ में जनपद के 1200 आवेदकों में सिर्फ 378 हजयात्रियों का चयन हुआ तो दर्जनों लोगों ने प्रधानमंत्री के स्थानीय संसदीय कार्यालय में नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए आवेदन किया।

भाजपा नेता लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि सांसद कार्यालय से सभी फार्म दिल्ली भेज दिए गए हैं। प्रदेश हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर डा. अकबर अली का कहना है कि जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जिसकी संस्तुति करेंगे, उसे भी ढेर सारी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। केंद्रीय हज कमेटी की ओर से पूरे देश में एक लाख का

कोटा निर्धारित है। प्रदेश का कोटा 27 हजार था जो अब 21 हजार 800 पर आ गया है। बनारस का कोटा 378 हज यात्रियों का है। 17 अगस्त को पहली उड़ान अध्यक्ष मौलाना रेयाज अहमद कादरी ने बताया कि 2015 की हज यात्रा के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट से मदीना मुनव्वरा के लिए 17 अगस्त से 16 जिलों के हजयात्रियों की

रवानगी शुरू हो जाएगी।

इलाहाबाद,वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, मीरजापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, कौशाम्बी, सोनभद्र, भदोही, कुशीनगर, मऊ, महाराजगंज व देवरिया के हजयात्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

६ लाटरी पद्धति में 822 आवेदक हज

यात्रा के मौके से महरूम राष्ट्रपति 150 सीट प्रधानमंत्री 150

सीट उप राष्ट्रपति 50 सीट  विदेश

मंत्री 50 सीट लोकसभा स्पीकर 50 सीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.