Move to Jagran APP

रेलवे घटाएगी कृष्ण बर्थ-डे की रौनक

भगवान कृष्ण के एक दिन बाद होने वाले जन्मोत्सव में रेलवे खलनायक बन गया है। बहुत संभव है कि यहां आने वाले परदेसी यात्रियों की संख्या आधी से भी कम रह जाए। रेलवे ने चौथी लाइन के नॉन इंटरलॉङ्क्षकग का काम ऐन जन्माष्टमी के मौके पर शुरू किया है और

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2015 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2015 01:21 PM (IST)

मथुरा भगवान कृष्ण के एक दिन बाद होने वाले जन्मोत्सव में रेलवे खलनायक बन गया है। बहुत संभव है कि यहां आने वाले परदेसी यात्रियों की संख्या आधी से भी कम रह जाए। रेलवे ने चौथी लाइन के नॉन इंटरलॉङ्क्षकग का काम ऐन जन्माष्टमी के मौके पर शुरू किया है और इसका असर गुरुवार से ही पड़ गया। ट्रेनों के रद होने और रुट डायवर्ट होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यात्री रिजर्वेशन कराने के बाद भी रेल यात्रा नहीं कर पा रहे।

loksabha election banner

कान्हा के जन्मोत्सव में शरीक होने को हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा आते हैं। जन्माष्टमी से दो से तीन दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं का हर साल आना शुरू हो जाता था। सड़कों,रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के साथ ही अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कई दिन पूर्व से ही जुटी नजर आती थी। इस बार ऐसा नहीं हो रहा।
इसके पीछे वजह रेलवे की अनियोजित योजना है। रेलवे ने चौथी लाइन के नॉन इंटरलॉङ्क्षकग के काम के चलते दिल्ली से आगरा रुट की ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया है या इस रुट की ट्रेन डायवर्ट करके चलाई जा रही हैं। इसके कारण कृष्ण जन्माष्टमी के लिए पहले से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन कराए बैठे यात्री नहीं आ पा रहे। यह स्थिति गुरुवार से शुरू होकर रविवार तक रहेगी। इससे शनिवार को जन्माष्टमी पर जिले में श्रद्धालु कम ही नजर आएंगे।
स्थगित करा रहे यात्रा
तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री नवीन नागर ने बताया है कि रेलवे यह कार्य जन्माष्टमी बाद भी करा सकता था। सांसद समेत किसी जनप्रतिनिधि ने इस मामले में पैरवी नहीं की, जिसकी वजह से गुजरात,महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को यात्रा स्थगित करानी पड़ रही है। इसका काफी असर यहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
रोडवेज ने नहीं मंगाई अतिरिक्त बस
रेलवे के कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं को यात्रा कराने से हाथ पीछे खींचने के कारण श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने का पूरा जिम्मा अब रोडवेज पर ही रहेगा। जबकि रोडवेज ने इसके लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए हैं। रोडवेज जन्माष्टमी के मौके पर अपनी निगम की 85 बसें, 34 अनुबंधित बसें और जेनर्म की 60 बसों से ही यात्रियों को यात्रा कराता दिखेगा।
यह ट्रेनें गुरुवार को रही रद
अप रुट की ट्रेन...
-इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस
-जनशताब्दी एक्सप्रेस
-संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
-महाकौशल एक्सप्रेस
-गौडवाना एक्सप्रेस
-उत्कल एक्सप्रेस
-समता एक्सप्रेस
-तूफान एक्सप्रेस
-जनता एक्सप्रेस
-झेलम एक्सप्रेस
-केरला एक्सप्रेस
-एपी एक्सप्रेस
डाउन की ट्रेन...
-गुजरात संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
-जनशताब्दी एक्सप्रेस
-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
-महाकौशल एक्सप्रेस
-सचखंड एक्सप्रेस
-श्रीधाम एक्सप्रेस
-तूफान एक्सप्रेस
-उत्कल एक्सप्रेस
-जनता एक्सप्रेस
-केरला एक्सप्रेस

हमें हो रही परेशानी-


-सहारनपुर निवासी शाहरुख का रिजर्वेशन उत्कल से था। वह स्टेशन आए तो उन्हें ट्रेन के रद होने की जानकारी मिली। शाहरुख के मुताबिक ट्रेन रद होने के कारण वे अब दूसरा माध्यम तलाश रहे हैं।


-भोपाल से कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने आए कमर ङ्क्षसह लोधी के मुताबिक, उनकी ट्रेन भी गुरुवार को रद कर दी गई। ऐसे में अब वे पूरे परिवार के साथ यहीं फंस गए हैं।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.