Move to Jagran APP

अमरनाथ यात्रा: यात्री निवास पहुंचने से लेकर करंट पंजीकरण करवाने तक होगी मुश्किल

श्री बाबा अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से आरंभ होने जा रही है। प्रशासन अपने तौर पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2016 12:49 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2016 01:24 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा:  यात्री निवास पहुंचने से लेकर करंट पंजीकरण करवाने तक होगी मुश्किल

जम्मू । देश के विभिन्न राज्यों से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इस साल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चौथे पुल पर जारी मरम्मत कार्य के चलते जहां इन श्रद्धालुओं को यात्री निवास पहुंचने में परेशानी आएगी, वहीं करंट पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं को दो-दो बार कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।

loksabha election banner

श्री बाबा अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से आरंभ होने जा रही है। प्रशासन अपने तौर पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य के साथ इस साल पहली बार करंट पंजीकरण करवाने श्रद्धालुओं के लिए टोकन काउंटर भी खोला जा रहा है। रेलवे स्टेशन के समीप संगम बैंक्वेट हॉल (एसआरटीसी हॉल) में स्थापित किया जा रहा यह काउंटर 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

यात्रा के आरंभ के दौरान करंट पंजीकरण श्रद्धालुओं की संख्या के मुकाबले काफी कम रहता है। ऐसे में निजी वाहनों, बसों से आने वाले श्रद्धालु करंट पंजीकरण करवा यात्रा को रवाना हो जाते हैं। परंतु इस बार इन श्रद्धालुओं को पहले टोकन हासिल करने के लिए संगम बैंक्वेट हॉल जाना होगा जहां कतारों में खड़े होकर वह रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मेडिकल फॉर्म आदि दस्तावेज चैक करवाकर टोकन हासिल करेंगे। उसके उपरांत उन्हें वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम या फिर महाजन हाल, जहां उनकी टोकन संख्या होगी उन्हें वहां पहुंचकर फार्म जमा करवाने के लिए फिर कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।

यही नहीं रणवीरेश्वर मंदिर के पास स्थित महाजन हाल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण भी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें पेश आएंगी। इससे पहले जम्मू हॉट में करंट पंजीकरण काउंटर के बाहर पार्किंग व्यवस्था होने के कारण श्रद्धालु वहीं बसें खड़ी कर आराम से पंजीकरण करवाते थे।

यात्रा पंजीकरण में होगी पारदर्शिता

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह ने कहा कि टोकन काउंटर से यात्रा पंजीकरण में पारदर्शिता आएगी। श्रद्धालु यहां यात्रा से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यह काउंटर इसीलिए अलग रखा गया है ताकि इसका दुरुपयोग न हो। कोटा समाप्त होते ही टोकन वितरण बंद कर दिए जाएंगे।

धार्मिक, सामाजिक संगठनों से मांगा सहयोग

श्री अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में डीसी जम्मू सिमरनदीप सिंह ने धार्मिक व सामाजिक संगठन से सहयोग मांगा है। उन्होंने धार्मिक स्थलों, सरायों व होटलों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से संबंधित जानक ारी उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उन्हें परेशानी न हो। डीसी ने संगठन पदाधिकारियों से डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस को यह जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा कि उनके संस्थान में कितने श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था हो सकती है, ताकि उसी आधार पर श्रद्धालुओं को भेजा जा सके।

चौथा पुल एकतरफा खोलने की करें व्यवस्था

श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए डिवीजनल कमिश्नर जम्मू डॉ पवन कोतवाल ने चौथे पुल पर मरम्मत कार्य कर रही जेकेपीसीसी को निर्देश दिए हैं कि वह यात्रा से पहले पुल को एकतरफा शुरू करने की व्यवस्था करें ताकि श्रद्धालुओं को यात्री निवास पहुंचने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि भले यह पुल आम लोगों के लिए न खोला जाए परंतु ऐसी व्यवस्था की जाए कि यात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू आने वाले श्रद्धालुओं को इसी पुल से भगवती नगर व सुबह तड़के रवाना होने वाली यात्री बसों को यहीं से रवाना किया जा सके।

शहर में पहुंचने लगे साधु

बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जम्मू शहर में देशभर से साधु-संत पहुंचना आरंभ हो गए हैं। इन साधुओं ने गीता भवन व राम मंदिर पुरानी मंडी में डेरा डालना शुरू कर दिया है। साधुओं के लिए पंजीकरण काउंटर राम मंदिर में ही स्थापित किया जाएगा। जहां से रोजाना दो सौ के करीब श्रद्धालुओं का पंजीकरण करवा उन्हें अन्य श्रद्धालुओं के साथ यात्रा पर रवाना किया जाएगा। साधुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साधु-संतों के लंगर की व्यवस्था भी राम मंदिर में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी द्वारा की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.