Move to Jagran APP

शनिवार को बरतें ये सावधानी शनि देव सदा प्रसन्‍न रहेंगे

शास्त्रनुसार शनिवार पर उनकी पूजा-आराधना व अनुष्ठान करने से शनि विशिष्ट फल प्रदान करते हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 04:55 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2017 09:36 AM (IST)
शनिवार को बरतें ये सावधानी शनि देव सदा प्रसन्‍न रहेंगे
शास्त्रनुसार शनि ऐसे देवता हैं जो अच्छे कामों व मेहनत के बल पर खुशहाल बनने की प्रेरणा देते हैं परंतु जगत न्यायाधीश होने के कारण वह अनुशासन, संयम, पवित्रता और संकल्प के साथ मकसद को पूरा करने का सबक भी देते हैं। कुंडली में शनि की शुभ या अशुभ स्थिति से शेष 8 ग्रहों के फल बदल जाते हैं।
अक्सर लोग शनि को क्रूर ग्रह कहते हैं लेकिन यह बात सच नहीं है। शनि न्यायप्रिय हैं। वे गलत कार्य करने वालों को दंडित करते हैं और अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत।  इनकी चार भुजाओं में क्रमश: धनुष, बाण, त्रिशूल व वरमुद्रा है। उनका वाहन कौआ है।
ज्योतिषशास्त्र के खगोल खंड अनुसार शनि नवग्रहों में से एक हैं व इनके चारों तरफ एक रिंग नुमा आकृति है। शनि धीमे चलते हैं अतः इन्हें शनैश्चर भी कहा जाता है। ज्योतिष में शनि के प्रभाव का साफ संकेत मिलता है। शनि ग्रह वायु तत्व व पश्चिम दिशा के स्वामी हैं। शास्त्रनुसार शनिवार पर उनकी पूजा-आराधना व अनुष्ठान करने से शनि विशिष्ट फल प्रदान करते हैं।
क्या करें शनिवार: 
-शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करें।
-तिल मिले पानी से स्नान करें।
- काले कपड़े पहनें।
-पीपल की पूजा कर सात परिक्रमा करें।
- काली गाय, कौए, काले कुत्ते व चींटी को तेल में बने पकवान डालें। 
क्या न करें शनिवार: 
- दूध न पीएं।
- रतिक्रीड़ा में संलिप्त न हों।
- मांस मदिरा का सेवन न करें।
- दाड़ी व बाल न कटवाएं।
- तेल व लकड़ी न खरीदें
- शनिदेव के दर्शन करते समय उनकी आंखों को न देखें।
- दक्षिण, पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.