Move to Jagran APP

अभिनेत्री

बचपन में झूठ न बोलने का पाठ तो सभी पढ़ते हैं। मगर जिंदगी झूठ बोलने के कई मौके भी देती है। कई बार तो झूठ इतने आत्मविश्वास से बोला जाता है कि सामने वाला पकड़ ही नहीं पाता। ऐक्टर्स ही नहीं, आम लोग भी रोजमर्रा की जिंदगी में बेहतरीन अभिनय कर सकते हैं। स्त्रियों की दुनिया में बोले जाने वाले झूठों पर आधारित हलकी-फुलकी कहानी।

By Edited By: Published: Mon, 03 Nov 2014 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 03 Nov 2014 03:30 PM (IST)
अभिनेत्री

अरे यार! ये मेहता भी न बडा बोर आदमी है। क्या बात करूंगा इससे? घंटे भर चिपक जाएगा। कह दो उससे कि कल ऑफिस में मिले मुझसे, अभी मैं सो रहा हूं.., अनुज खीझकर बोला। ऑफिस में तो उनसे रोज ही मिलते हो तुम। कुछ खास काम ही रहा होगा जो इतनी दूर चल कर आपसे मिलने घर तक आए हैं। दस मिनट में कुछ नहीं बिगड जाएगा। मिल तो लो उनसे.., क्षमा ने मनुहार सी की।

loksabha election banner

कहा न भई, मैं नहीं मिलना चाहता उससे। मेरा मन नहीं है.., अनुज चिढकर बोला, तुम जरा सी ऐक्टिंग नहीं कर सकतीं मेरे लिए? प्लीज जाकर कह दो न कि मैं घर पर नहीं हूं।

अगर कहीं तुम्हारा फोन बजा तो? क्षमा के पास भी हर बात की काट मौजूद थी। अब सुबह-सुबह मुझसे झूठ तो मत बुलवाया करो। तुम जानते हो न कि एक झूठ को छुपाने के लिए दस और बोलने पडते हैं। ना बाबा ना, यह सब मुझसे नहीं होगा। मुझे झूठ बोलते हुए बडी घबराहट होती है, क्षमा झुंझलाती हुई बोली।

यार, तुम जरा मेरी स्थिति भी तो समझो। पूरे हफ्ते खटने के बाद एक संडे मिलता है आराम करने के लिए। उसमें भी ऑफिस के पचडे सुलझाने लगूं तो छुट्टी का क्या मतलब! अभी मैं नहाया भी नहीं हूं।

बेडरूम में हो रही बहस ड्रॉइंगरूम में बैठे मेहता जी तक न पहुंच जाए, इसके लिए क्षमा ने हाथ से इशारा कर बहस खत्म की और घर आए मेहमान के लिए चाय-पानी का इंतजाम करने किचन की ओर चल पडी।

इधर अनुज ने भी समझ लिया कि क्षमा कुछ नहीं करेगी। इसलिए हार कर कपडे बदल कर ड्रॉइंगरूम की ओर चल दिया।

संडे की छुट्टी अब बर्बाद तो होनी ही थी। मेहता के जाने के बाद आधे दिन बहानेबाजी पर बहस होगी और बाकी समय दोनों का मूड खराब रहेगा..। क्षमा ने तय कर लिया कि अब वह ऐसे मुद्दों पर बहस करेगी ही नहीं, जिनका कोई हल न हो।

हमेशा यही होता रहा है। अनुज कहता है, तुम क्या मेरे लिए इतना सा झूठ नहीं बोल सकतीं? वह जवाब देती है, नहीं, अगर झूठ पकडा गया तो? मैं ठीक तरह से झूठ बोल ही नहीं सकती। सामने वाला सूरत देख कर समझ लेगा कि झूठ बोला जा रहा है।

दोनों अपनी-अपनी कहते, मगर हल न निकलता। क्षमा सब समझती थी। अनुज का विभाग और पॉजिशन ही कुछ ऐसी थी कि अकसर लोग सुबह-शाम आते और अपनी-अपनी समस्याएं लेकर देर तक उसके पास बैठे रहते। पूरे दिन ऑफिस में सिर खपाने के बाद अनुज घर पर ऑफिस के मामले नहीं सुलझाना चाहता था। लाख मना करने के बावजूद दो-चार बंदे तो टपक ही जाते थे। इससे अनुज चिढ जाता। लोग भी तो अजब-गजब टाइप होते हैं। कुछ लोग मतलब की बात करते हैं और चले जाते हैं, मगर कुछ इतना बोलते हैं कि सामने वाला घडी देखने लगता है।

सुनो! आज तुम लंच पर घर आओगे क्या? सुबह-सुबह चाय की चुस्कियों के बीच क्षमा ने सवाल किया तो अनुज थोडा मुस्कुरा दिया। सीधे- सीधे मुद्दे की बात कहने के बजाय घुमा-फिरा कर अपनी बात करना क्षमा की पुरानी आदत है।

अनुज ने भी क्षमा के अंदाज में ही सवाल किया, तुम्हीं बताओ, आऊं या नहीं? अगर तुम बिजी हो तो न आऊं..। वह समझ गया था कि आज जरूर क्षमा के महिला मंडल की मीटिंग होगी। वैसे आज पार्टी कहां है?

क्षमा मुस्कुरा दी, हेवेन रेस्तरां में, मिसेज कालरा की किटी खुली है। आज देखना उनके जलवे! क्यों?

क्यों क्या? सीधे पार्लर से निकल कर ही रेस्तरां में आएंगी। उन्हें सजने-संवरने का बहुत शौक है। आज तो उनकी किटी है। मुझे तो लगता है, कालरा जी की कमाई का आधा हिस्सा पार्लर की भेंट चढ जाता होगा।

अरे भई तो तुम क्यों पीछे रहती हो? तुम भी हमारी सैलरी खर्च कर दिया करो पार्लर पर, अनुज ने हंस कर चुटकी ली।

छोडो भी! मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि इधर-उधर बर्बाद करती फिरूं ।

न जाने यह अनुज की ईमानदारी पर कटाक्ष था या गर्व। अनुज ने अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालना मुनासिब न समझा। प्रत्यक्ष में इतना ही बोला, तुम चली जाना। और हां- खाने की चिंता मत करना। मैं कैंटीन से मंगवा लूंगा।

शाम को घर पहुंचते हुए देर हो गई क्षमा को। तो, कैसी रही तुम्हारी पार्टी? टाई की नॉट खोलते हुए अनुज ने पूछा।

बडी मजेदार पार्टी थी आज, क्षमा उत्साह से भरपूर शब्दों पर जोर देकर बोली। पता है, आज मिसेज भल्ला ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की ट्रीट भी दी थी। रम्या शुक्ला ने अपनी बेटी के एंगेज्मेंट की खबर दी। आज तो पूछो मत, हाऊजी में मेरा फुलहाउस निकला.., नोट लहराते हुए क्षमा ने अपनी विजय पताका फहराई।

वाह! और खाया क्या-क्या?

खाने की तो पूछो मत! क्षमा की हंसी थमने का ही नाम नहीं ले रही थी..। मिसेज शर्मा ने तो दही भल्ले, समोसे और मिठाइयों का पूरा पहाड अपनी प्लेट में सजा लिया था, सीमा ने खाने की होड में अपनी शिफॉन की साडी पर चटनी गिरा दी..। उफ! क्या-क्या होता है किटी में भी..।

अच्छा अनुज तुम्हें पता है, रम्या की बेटी अपने कलीग से शादी कर रही है। आजकल रम्या इतनी मोटी हो गई है कि पूछो मत, पर उसे लगता है वह स्लिम है.., क्षमा हंसती जा रही थी। अनुज चुपचाप क्षमा की बातें सुनता रहा। फिर एकाएक जैसे क्षमा ने विषय बदला, एक अच्छी बात बताती हूं। रीटा अग्निहोत्री के बेटे का आइआइटी में चयन हो गया है। अच्छी रैंक है। मुझसे भी सब पूछने लगीं सोनू के बारे में। मैं क्यों पीछे रहती? मैने भी कहा कि सोनू का चयन डिफेंस में हो गया है, पर हम उसे वहां नहीं भेज रहे हैं..।

मगर वह तो पहले राउंड में डिस्क्वॉलिफाइड हो गया था क्षमा? अनुज ने क्षमा की बात काटते हुए कहा तो वह चिढ कर बोली, तुम चुप रहो! देखो, मैं अपनी फ्रेंड्स को अच्छी तरह जानती हूं। वे भी तो अपनी-अपनी हांक रही थीं। मैं जानती हूं कि कौन कितना सच बोलता है। मैंने भी अपने बेटे के लिए थोडा झूठ बोल लिया तो क्या गुनाह हुआ! कौन सा उन्हें पता चलेगा कि सोनू का सिलेक्शन हुआ है या नहीं। यह सब मैं अपने बेटे के लिए ही तो कर रही हूं।

अनुज हैरानी से क्षमा का चेहरा देखता रह गया। झूठ न बोल पाने का दावा करने वाली क्षमा आज कितने आत्मविश्वास से जरा सा झूठ बोल रही थी! अनुज क्या कहता! अपने स्वार्थ के लिए उसने भी कई बार क्षमा से झूठ बोलने को कहा है। अब बेटे की खातिर सही, क्षमा ने ऐक्टिंग के गुर तो सीखे। बिना ट्रेनिंग वाली इस टैलेंटेड अभिनेत्री को अनुज कई क्षण तक अपलक देखता रह गया..।

सुमन एस. खरे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.