Move to Jagran APP

मौसमी बुखार जरा संभलकर

पल भर में ठंड से ठिठुरना और अगले ही पल पसीने से तरबतर हो जाना....बदलते मौसम में कुछ इसी तरह घेरता है बुख़ार। गले में दर्द, शरीर में अकडऩ और थकान के साथ बुख़ार घेरे तो समझ जाएं कि यह वायरल संक्रमण है। कैसे बचें इससे, जानें एक्सपर्ट से।

By Edited By: Published: Tue, 05 Apr 2016 03:44 PM (IST)Updated: Tue, 05 Apr 2016 03:44 PM (IST)
मौसमी बुखार जरा संभलकर

बदलते मौसम में वायरल फीवर होना आम बात है। मौसम बदलने और तापमान के उतार-चढाव के कारण हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो जाता है और वायरस सेे शरीर संक्रमित हो उठता है। आमतौर पर लोग वायरल फीवर को आम बुख्ाार समझ कर घर में पडी कोई भी दवा खा लेते हैं लेकिन इसे ज्य़ादा दिनों तक नजरअंदाज्ा कर देने से गंभीर परेशानियां भी हो सकती हैं। गले में दर्द या ख्ाराश, शरीर में टूटन और खांसी का रह-रह कर आना वायरल फीवर के शुरुआती लक्षण हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करने पर इसके वायरस पनपने लगते हैं। इसके बाद सप्ताह भर तक शरीर बुख्ाार की चपेट में घिरा रहता है

loksabha election banner

वायरल फीवर के लक्षण

1. गले में दर्द होना

2. बदन दर्द या मसल्स पेन

3. खांसी आना

4. सिरदर्द या त्वचा में रैशेज होना

5. सर्दी-गर्मी लगना

6. आंखों में जलन

7. थकान महसूस होना

8. तेज बुखार।

आम फीवर से अलग

वायरस शरीर पर हमला करता है तो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता उस वायरस को ख्ात्म करने की कोशिश करती है। संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से हवा में फैलने वाले वायरस के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ जाता है। ऐसे कई तरह के वायरल फीवर होते हैं, जिनमें प्रमुख हैं डेंगू, चिकनगुनिया और मच्छरों के काटने से होने वाले कई तरह के बुख्ाार आदि।

क्या है इसका इलाज

वायरल होने पर शरीर में थकान का एहसास होता है और बहुत कमज्ाोरी महसूस होती है। तेज बुख्ाार होने पर पैरासिटामोल जैसी दवा ही लेनी चाहिए। बुख्ाार के दौरान गला काफी सूखता है, इसलिए ज्य़ादा से ज्य़ादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए और ख्ाूब पानी पीना चाहिए। गले में ख्ाराश या दर्द हो तो गर्म पानी में नमक डाल कर उससे गरारा करें। सुबह-शाम ऐसा करने पर राहत महसूस होगी। जितना हो सके, आराम करें। इसके अलावा दिन भर हलका गुनगुना पानी पीते रहें। ध्यान रखें कि इस दौरान किसी भी एंटीबायोटिक दवा का सेवन न करें क्योंकि एंटीबायोटिक लेने से बुख्ाार पर इसका असर नहीं होता, बल्कि शरीर में थकान और कमज्ाोरी का एहसास ज्य़ादा होने लगता है। तीन दिन से अधिक बुख्ाार रहे तो अपने नज्ादीकी चिकित्सक से जांच कराएं।

बरतें सावधानी

-विटमिन सी का सेवन अधिक करें। यह हमारे इम्यून सिस्टम को सही रखता है।

-हलका खाना ही खाएं

-पत्तेदार सब्ज्िाया, फूलगोभी और अरबी न खाएं

-हल्दी, अजवाइन, अदरक और हींग का अधिक सेवन करें

-ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी पिएं

-रेस्ट करें और बासी खाना न खाएं

-गर्म पानी की भाप लें

-छींकते वक्त मुंह पर रूमाल बांधें

-घर पर इलाज न करें, तुरंत चिकित्सक को दिखाएं

सखी फीचर्स

(जिला चिकित्सालय, नोएडा के िफजिशियन डॉ. संतराम से बातचीत पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.