Move to Jagran APP

क्लासी शॉर्ट हेयर स्टाइल्स

स्प्रिंग समर। यानी एक मौका अलसाए से लुक में ताजगी के छींटे मारने का। इसमें आपकी मदद करेंगी शॉर्ट हेयरस्टाइल्स। मेसी बॉब, शॉर्ट पिक्सी जैसी इन हेयरस्टाइल्स को मॉडल्स, फैशन डिजाइनर्स, अभिनेत्रियां और कॉलेज जाने वाली आम लड़कियां भी अपना रही हैं। इस बारे में विस्तार से बता रही हैं

By Edited By: Published: Tue, 28 Apr 2015 04:42 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2015 04:42 PM (IST)
क्लासी शॉर्ट  हेयर स्टाइल्स

स्प्रिंग समर। यानी एक मौका अलसाए से लुक में ताजगी के छींटे मारने का। इसमें आपकी मदद करेंगी शॉर्ट हेयरस्टाइल्स। मेसी बॉब, शॉर्ट पिक्सी जैसी इन हेयरस्टाइल्स को मॉडल्स, फैशन डिजाइनर्स, अभिनेत्रियां और कॉलेज जाने वाली आम लडकियां भी अपना रही हैं। इस बारे में विस्तार से बता रही हैं मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट आशिमा कपूर।

loksabha election banner

लिपस्टिक का कलर, टॉप का स्टाइल, बैग का साइज- इन्हें बदलने से लुक में कुछ खास नयापन नहीं आने वाला। अगर आप अपने लुक में बदलाव लाना चाहती हैं तो अपनी हेयरस्टाइल बदलिए। क्लासिक लुक देने वाली शॉर्ट हेयरस्टाइल्स इस सीजन चलन में भी हैं और इन्हें अपनाकर आप अपना मेकओवर भी कर सकती हैं। रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर कॉकटेल पार्टियों और कॉलेजों तक में युवतियां इन्हें फ्लॉन्ट कर रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा शॉर्ट हेयरस्टाइल्स के बारे में।

1.शॉर्ट पिक्सी

पावर लुक देने वाली यह हेयर स्टाइल कॉरपोरेट सेक्टर में कार्यरत स्त्रियों की पसंदीदा है। यह रफ-टफ लुक देती है और हॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच भी काफी चर्चित है।

2.शॉर्ट बॉब: पिछले दिनों कई बॉलीवुड सलेब्रिटीज इस हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अगर आपके बाल बडे हैं तो भी आप इस हेयरस्टाइल जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं। पमिंग करने के बाद अपने बालों को अंदर की तरफफोल्ड करते हुए टक कर लें। इस स्टाइल के साथ शॉर्ट लेयर्ड फ्रिंजेज अच्छे लगेंगे।

3. शेव्ड हेयरस्टाइल्स

अगर आप बोल्ड प्रयोगों से घबराती नहीं हैं तो इस सीजन शेव्ड हेयरस्टाइल ट्राई कीजिए। इस श्रेणी में दो तरह की स्टाइल्स सबसे ज्य़ादा चर्चित हैं। पहली वो, जिसमें हेड के सेंट्रल पार्ट में शॉर्ट हेयर होते हैं और साइड का हेड शेव्ड होता है। दूसरी वो, जिसमें हेड के एक तिहाई हिस्से के बाल शेव्ड होते हैं और बाकी हिस्से में शॉर्ट हेयर होते हैं।

4.असिमिट्रिकल बॉब : परिधानों की ही तरह हेयरस्टाइलिंग में भी असिमिट्रिकल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर असिमिट्रिकल बॉब हेयरस्टाइल। इस स्टाइल में साइड पार्टिंग के बाद बाल एक साइड से लंबे तो दूसरी साइड से छोटे नजर आते हैं। अगर आपका माथा चौडा है तो आप इसके साथ लेयर्ड फ्रिंजेज भी रख सकती हैं।

5. मेसी बॉब: अगर आपके हेयर फ्रिजी टेक्सचर वाले हैं तो यह हेयरस्टाइल आप पर बखूबी सूट करेगी। इसमें कई स्टाइल्स होती हैं जिनमें से आप खुद को सूट करता हुआ अंदाज चुन सकती हैं। अव्यवस्थित-सी लगने वाली यह स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है।

एथनिक वेयर्स संग कॉम्बो

इन दिनों इंडियनवेयर्स के साथ शॉर्ट हेयर स्टाइल्स कैरी करने का चलन जोरों पर है। उदाहरण के तौर पर, स्टिच्ड साडी, साडी विद धोती, साडी विद पैंट जैसे परिधानों के साथ शॉर्ट हेयरस्टाइल्स बेहद खूबसूरत लगती हैं।

लंबे बाल, शॉर्ट हेयरस्टाइल

ब्रेडेड हेयरस्टाइल: अगर आपके बाल लंबे हैं पर आप शॉर्ट हेयरस्टाइल का लुक पाना चाहती हैं तो यह स्टाइल आपके लिए उपयुक्त रहेगा। लूज फिशटेल ब्रेड बनाने के बाद उसे मनचाहे अंदाज में हेयर पिंस की मदद से टक कर दें। आप अपनी पसंद और बालों की लेंथ के मुताबिक एक, दो या चार फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं।

यह भी जानें

-आजकल शॉर्ट हेयर्स में स्ट्रीकिंग करवाने का चलन भी जोरों पर है। इसके लिए हेयर कलर का चयन अपने कॉम्प्लेक्शन के आधार पर ही करें।

- चेहरे का आकार भी हेयरस्टाइल चुनने के लिए अहम पैमाना है। ओवल शेप्ड फेस पर लगभग सभी तरह की हेयरस्टाइल्स अच्छी लगती हैं। वहीं जिन स्त्रियों का चेहरा स्क्वेयर शेप्ड होता है, उनकी जॉलाइन काफी चौडी होती है। इसे छुपाने के लिए बालों की पहली लेयर जॉलाइन तक कटवानी चाहिए।

- हेयर टेक्सचर भी आपकी स्टाइल के चयन को तय करता है। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो मेसी हेयरस्टाइल आप पर अच्छी लगेगी।

- शॉर्ट हेयरस्टाइल्स के साथ डीप रेड, बरगंडी और प्लम जैसे कलर्स पर आधारित मेकअप करने का चलन इन दिनों काफी बढ रहा है। अगर आंखों का मेकअप हलका है तो होठों का मेकअप गहरा रखें। वहीं अगर आंखों में स्मोकी आइ जैसा हाइ इंपैक्ट मेकअप किया है तो लिप मेकअप न्यूड रखें।

प्रस्तुति: ज्योति द्विवेदी, इलस्ट्रेशन: अवधेश, फोटो: एस पी सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.