Move to Jagran APP

समर मेकअप ट्रेंड 2016

समर्स में मेकअप की ओल्ड किट को अलविदा कहने का समय आ जाता है क्योंकि हर साल मेकअप के रूल्स बदल जाते हैं। कहीं आपका मेकअप भी पुराने ट्रेंड का तो नहीं? अगर ऐसा है तो अपनी ओल्ड किट को नए के साथ रिप्लेस कर दें।

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 03:03 PM (IST)
समर मेकअप ट्रेंड 2016

समर्स में मेकअप की ओल्ड किट को अलविदा कहने का समय आ जाता है क्योंकि हर साल मेकअप के रूल्स बदल जाते हैं। कहीं आपका मेकअप भी पुराने ट्रेंड का तो नहीं? अगर ऐसा है तो अपनी ओल्ड किट को नए के साथ रिप्लेस कर दें।

loksabha election banner

मेकअप की दुनिया में हर साल एक नया चैप्टर जुड जाता है। कुछ ची ों डिलीट होती हैं तो कुछ घूमकर दोबारा इन हो जाती हैं। इन दिनों मिनिमल मेकअप के साथ ग्लो टच के लिए फेस को मैट लुक देने के लिए स्टूडियो फिक्स यूज किया जा रहा है।

फेस मेकअप

इन दिनों फेस पर ग्लो टच इन है। टिंटिड मॉयस्चराइजर, लिक्विड फाउंडेशन जैसे बेस, ग्लॉसी लुक को पाने में मदद कर सकते हैं। ये तुरंत ही आपको स्पॉटलेस और फ्लोलेस स्किन टेक्सचर देते हैं, साथ ही आपकी स्किन को भी हाइड्रेट करते हैं। इसके साथ फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो लाइट के रिफ्लेक्शन से शाइनी और खूबसूरत नजर आएगा। ग्लॉसी टच के लिए शिमर्स को लिक्विड फाउंडेशन के साथ मिक्स करके यूज किया जाएगा।

करेक्टिव मेकअप की टेक्नीक और नैचरल शेड्स के साथ किया गया ट्रांस्पेरेंट मेकअप भी इस सीजन में हिट रहेगा।

गोरे रंग की चाहत रखने वाले अब टैंड लुक को पसंद करने लगे हैं। इसलिए इस बार ब्लशऑन की जगह ब्रोंजर ले सकते हैं। ब्रोंजर के इस्तेमाल से फेस चिजल्ड (चीक्स उभरे हुए) नजर आएगा ।

आई मेकअप

इस बार आंखों पर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर उन्हें डिफरेंट लुक दिया जा रहा है। पलकोंपर आर्टिफिशियल ट्रिम्ड लॉन्ग लैशेज, इनर कॉर्नर पर स्वरोस्की स्टड व वॉटर लाइन के नीचे स्टोन लाइन भी ट्रेंड में है।

फेस को स्ट्रॉन्ग फ्रेम देने के लिए थिक आईब्रोज इन रहेंगी। अब ब्रश व जेल से क्रिएट कर सकती हैं बोल्ड लुक। फिर इस बार प्लकर को क्यों न कहें बाय-बाय।

डबल विंग्ड, फिश टेल, बोल्ड बैटविंग और कैटी स्टाइल से आंखों के आसपास एब्स्ट्रैक्ट व अल्ट्रा डिजिटल लुक क्रिएट किया जाएगा। यानी जितना बिग एंड बोल्ड लाइनर, उतना ही ज्यादा आप ट्रेंडी और फैशनेबल दिखेंगी।

स्मोकी आईज हमेशा से ही एवरग्रीन रही हैं। न्यूड बेस व लिप्स के साथ आप इसे जब चाहें कैरी कर सकती हैं। ऐसे में शिमरी स्मोकी आइज भी क्रिएट की जा सकती हैं। नाइट पार्टीज में थोडा सा शिमर एड करने के लिए स्टड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह ब्लैक नहीं, बल्कि जेट ब्लैक का टाइम है। आंखों को ग्लैमरस लुक देने के लिए जेट ब्लैक शेड का इस्तेमाल किया जाएगा।

लिप मेकअप

ऑक्सब्लड, बरबर, प्लम, फ्रोस्टेड कॉफी जैसे डार्क लिप शेड्स इस सीजन आपके फेवरिट रहेंगे। इसलिए आप इन्हें न नहीं कह सकेंगी।

बेशक चेहरे पर ग्लॉसी लुक आजकल इन है लेकिन लिप्स से ग्लॉस अब आउट हो गया है। इसलिए लिप्स को ट्रेंडी और फैशनेबल बनाए रखने के लिए मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

गीतांजलि

(एल्प्स कॉस्मेटिक क्लिनिक की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर इशिका तनेजा से बातचीत पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.