Move to Jagran APP

मनभावन सुगंध मौसम की

गर्मियां धीरे-धीरे दस्तक दे रही हैं। गर्मियों में सही खुशबू का साथ भी मिल जाए तो क्या कहने! खुशबू के लिए परफ्यूम से अच्छा क्या विकल्प हो सकता है। तो चलें, जानें इस मौसम में कैसे चुनें अपने लिए सही खुशबू।

By Edited By: Published: Tue, 01 Apr 2014 05:58 PM (IST)Updated: Tue, 01 Apr 2014 05:58 PM (IST)

अप्रैल का महीना ही कुछ ऐसा है कि एक मादक गंध पूरे माहौल में पसरी रहती है। ऐसे में गर्मियों का स्वागत भी तो खास खुशबू से किया जाना चाहिए! यह मौसम है, जब गर्मियां दरवाजे पर खडी होती हैं और ठंड पूरी तरह विदा नहीं हो पाती। धीरे-धीरे बढते तापमान में गर्म कपडे भी संदूकों में बंद होने लगते हैं और हलके-सूती कपडे वार्डरोब में सजने लगते हैं। एकाएक तेज, स्पाइसी खुशबू की जगह हलकी, फ्रूटी और फ्लोरल खुशबू मन को भाने लगती है। यही समय है, जब ड्रेसिंग टेबल पर परफ्यूम्स, सेंट्स, डिओ, बॉडी लोशन या बॉडी स्प्रे को बदलने का मन करने लगता है।

loksabha election banner

परफ्यूम चुनें कैसे, यह बडा पेचीदा सवाल होता है। किसी नई खुशबू को आजमाते हुए भी एलर्जी का डर बना रहता है।

परफ्यूम टेस्टिंग टिप्स

-जब किसी नए डिओ या परफ्यूम को जांचना हो तो कभी सुबह इसे न स्प्रे करें।

-जिस कमरे में परफ्यूम स्प्रे कर रहे हो, वह खुला और हवादार हो।

-परफ्यूम का लेबल ध्यान से पढें और देख लें कि इसमें कोई ऐसा केमिकल तो नहीं है, जिससे आपको एलर्जी हो सकती है।

-टेस्टिंग से पहले स्किन साफ होनी चाहिए। हमेशा कलाई के पिछले हिस्से पर ही स्प्रेकरें।

-परफ्यूम लगाने के बाद कलाइयों को आपस में न रगडें। इससे गंध पर असर पड सकता है।

-स्प्रे के बाद कुछ मिनट्स इंतजार करें। कुछ देर के बाद ही परफ्यूम की असल गंध का पता चल पाता है। ध्यान रखें कि हर किसी के शरीर की गंध अलग होती है और परफ्यूम का असर भी अलग-अलग हो सकता है।

-एक बार में चार से ज्यादा परफ्यूम न स्प्रे करें, वर्ना कन्फ्यूजन हो जाएगा। हर बार स्प्रे के बाद कॉफी बींस जरूर सूंघें।

कुछ और भी है जरूरी

जिस तरह गर्मियों में स्वेटर, जैकेट्स या भारी-भरकम कपडे नहीं पहने जा सकते, उसी तरह सर्दियों की खास सुगंध भी गर्मियों में मन को नहीं भाती। चूंकि मार्च में हलकी गर्मी शुरू हो जाती है, इसलिए यह सीजन परफेक्ट है अपने डिओ या परफ्यूम को बदलने के लिए। फ्रेश और नैचरल, नेचर-इंस्पायर्ड सेंट् स ही इस मौसम के लिए उपयुक्त होती हैं। सिट्रस, फ्रूटी, वुडी, लाइट फ्लोरल सेंट्स ही इस मौसम में सही लगते हैं। इस मौसम में एक से दो बार स्प्रे किया जाना चाहिए। लेकिन इस बात का खयाल रखें कि इतना स्प्रे न कर दें कि आसपास वालों को परेशानी होने लगे। अगर आप चाहते हैं कि आपका परफ्यूम देर तक साथ निभाए तो लेयरिंग प्रोडक्ट्स ट्राइ करें जैसे सोप, बॉडी लोशन, मॉस्चराइजर..। लेकिन ये प्रसाधन हलकी गंध वाले हों और आपके परफ्यूम पर इनकी खुशबू भारी न पड जाए।

ध्यान दें

सार्वजनिक स्थल पर हैं या एयरकंडीशंड रूम में कई घंटे काम कर रहे हैं तो तेज गंध कभी इस्तेमाल न करें। हो सकता है, आपको इसका पता न चले, लेकिन कलीग्स या आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.