Move to Jagran APP

प्रशांत किशोर की टीम ने की कांग्रेसियों से मुलाकात

संवाद सहयोगी, रूपनगर जिला कांग्रेस भवन में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत कि

By Edited By: Published: Sat, 23 Jul 2016 04:24 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jul 2016 04:24 PM (IST)
प्रशांत किशोर की टीम ने की कांग्रेसियों से मुलाकात

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

जिला कांग्रेस भवन में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ने विशेष रूप से दौरा करते हुए जिले के कांग्रेसियों विशेषकर विभिन्न प्रकोष्ठों के नेताओं के साथ मुलाकात की।

इस टीम का नेतृत्व कर रहे टीम के जिला इंचार्ज चंद्र कैंथ तथा अश्विन भास्करण ने कैप्टन अम¨रदर ¨सह की फेरी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना के साथ काम रही है, जिसके तहत हर जिले के कांग्रेसी नेता आम लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ¨वदर ¨सह विस्की ने कहा कि जिला कांग्रेस हाईकमान की ओर से जारी दिशा निर्देशों पर पूरी तरह से अमल कर रही है तथा यह दावा भी किया कि जिला कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है।

इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन जैलदार सत¨वदर ¨सह चैड़ियां सहित ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन डॉ. गु¨रदर पाल ¨सह, जिला चेयरमैन शिव दयाल, एससी प्रकोष्ठ के अजीत पाल ¨सह, यूथ कांग्रेस के सुमेध ¨सह सैणी, पर¨मदर ¨सह ¨पका, व¨रदर ढिल्लों, महिला कांग्रेस की भु¨पदर कौर गिल, एनएसयूआई के र¨वदर ¨सह भट्टी, गगनदीप ¨सह, सेवा दल के बचन लाल वर्मा आदि ने भी विचार रखे।

इस बैठक में जगदीश काजला सहित लखवंत ¨सह, रछपाल ¨सह, रणजीत ¨सह मंगा, बहादुर ¨सह झज्ज, कमल बैंस, ह¨रदर ¨सह सोनू, सुच्चा ¨सह, राज कुमार, रमनदीप ¨सह, अमरजीत ¨सह, राज कुमार विक्की, हरप्रीत ¨सह हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.