Move to Jagran APP

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कई वाहन क्षतिग्रस्त

जागरण टीम, घनौली, भरतगढ़ मंगलवार रात रूपनगर-नंगल मार्ग पर पड़ते गांव सरसा नंगस के नजदीक एक ट्रक का

By Edited By: Published: Wed, 22 Jul 2015 08:24 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2015 08:24 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कई वाहन क्षतिग्रस्त

जागरण टीम, घनौली, भरतगढ़

loksabha election banner

मंगलवार रात रूपनगर-नंगल मार्ग पर पड़ते गांव सरसा नंगस के नजदीक एक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ने पर कई वाहनों से टकरा गया। इस हादसे में आधा दर्जन व्यक्ति यहां घायल हुए, वहीं कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

गत रात्रि एक ट्रक सड़क पर पलट गया, जिसको सीधा करने के दौरान पीछे वाहनों की लाइन लग गई और जिसके बाद एक तेज रफ्तार ट्रक (पीबी 31पी 0381) पीछे खड़ी एक 407 से जा टकराया। इसके बाद एक बाद एक खड़े वाहन आपस में टकराते गए। इस हादसे में सतनाम ¨सह (30) पुत्र मलकीत ¨सह वासी सजादपुर जिला फतेहगढ़ साहिब ट्रक (नंबर एचआर 46 बी 4948), सुख¨वदर कुमार (19) पुत्र दलबीर ¨सह तथा 407 गाड़ी (नंबर एचआर57-1183) के चालक निवासी उकलाणा जिला हिसार (हरियाणा) दनदेव ¨सह व भाई कमल किशोर निवासी सलार जिला मंडी (हिप्र) जोकि म¨हदरा अप जीप में गोभी भरकर मंडी से पटियाला जा रहा था तथा टाटा 207 (नंबर एचपी 32बी 0426) में प्रकाश चंद पुत्र लाल ¨सह वासी ढलचौक कुल्लू (हिप्र) के लिए जा रहे थे। इसी प्रकार घायल पिकअप (नंबर पीबी13 एफ 7614) के चालक प्रगट ¨सह ने बताया कि वह कुल्लू से फरीदकोट के लिए जा रहा था कि एक एक करके गाड़ियां उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में क्षतिग्रस्त टायरी गाड़ी (एचआर 46बी 1948) में बजरी भरी हुई थी। मौजूद चालकों ने बताया कि हादसा काफी भयंकर था मगर टल गया। इस हादसे मे् खदानों में गिरी म¨हदरा पिक अप के चालक सुमरदीन पुत्र नवाबदीन निवासी लुधियाना ने बताया कि वह तो अपनी जीप में बैठा था और वह मटर भरकर कुल्लू से मलेरकोटला जा रहा था। पीछे खड़े वाहन उसे फेट मार दी। फेट लगने से उसकी गाड़ी खदानों में जा गिरी। उन्होंने गाड़ी को खदानों में से निकाल कर इस हादसे की सूचना हाइवे पैट्रो¨लग पुलिस को दी। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, भरतगढ़ पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क के किनारे कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि कौन सा वाहन चालक कसूरवार है ।

इसी प्रकार आज रेलवे स्टेशन के नजदीक रूपनगर नंगल हाइवे पर बने ओवरब्रिज से उतर रहे ट्रक (एचपी 19ए 9588) जिसमें स्क्रेप लदा था, पलट गया। ये ट्रक दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जा रहा था। इस हादसे में चालक घायल हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.