Move to Jagran APP

नंगल नगर कौंसिल के चुनाव में भाजपा को मिली है बढ़त

फोटो 26 एनजीएल 07 में है। इस बार शिरोमणि अकाली दल ने भी खोला खाता कांग्रेस की अनीता शर्मा च

By Edited By: Published: Thu, 26 Feb 2015 06:57 PM (IST)Updated: Thu, 26 Feb 2015 06:57 PM (IST)
नंगल नगर कौंसिल के चुनाव में भाजपा को मिली है बढ़त

फोटो 26 एनजीएल 07 में है।

loksabha election banner

इस बार शिरोमणि अकाली दल ने भी खोला खाता

कांग्रेस की अनीता शर्मा चौथी बार चुनी गई हैं पार्षद

आजाद प्रत्याशी बलजीत कौर दूसरी बार भी रही हैं सफल

भाजपा के राजेश चौधरी ने रिकार्ड 818 मतों के अंतर से दर्ज कराई है जीत

सुभाष शर्मा, नंगल

नंगल नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेस को पांच, भाजपा को नौ तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चार वार्डो में जीत प्राप्त हुई है। वहीं, इस चुनाव में इस बार शिरोमणि अकाली दल बादल ने भी अपना खाता खोल लिया है। वार्ड नंबर 13 से इस बार आरती मट्टू ने अकाली दल की ओर से जीत प्राप्त की है। इस बार कांग्रेस की अनीता शर्मा चौथी बार चुनाव जीत गई हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी भी वार्ड नंबर सात से रिकॉर्ड मतों के अंतर से विजयी हुए हैं।

वार्ड नंबर एक से दूसरी बार बलजीत कौर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत गई हैं। आरपी बट्टू भी इस बार आजाद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। उन्हें 607 मत प्राप्त हुए हैं।

नगर कौंसिल नंगल के 19 वार्डो में हुआ मतदान

कुल वोटर 38875, मतदान 27173, प्रतिशत 73

नंगल नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 10 यानि एमपी कोठी-मैदा माजरा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान 82 प्रतिशत हुआ है, जबकि जवाहर मार्केट इलाके के जनरल वार्ड 9 में 79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 16 में 57 प्रतिशत रहा।

वार्ड नंबर एक कुल मतदान-1455 (70 प्रतिशत)

बलजीत कौर (आजाद) को 473 वोटें पड़ीं, जबकि भाजपा की मोनिका वर्मा को 346, कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कौशल को 295, दर्शना देवी (आजाद) को 183, आजाद प्रत्याशी राजविंदर कौर को 158 वोटें पड़ीं।

वार्ड नंबर 2, कुल मतदान-1248 (74 प्रतिशत)

कांग्रेस के संजय साहनी को 509, भाजपा के महेश कालिया को 495, आजाद प्रत्याशी कमल देव भोली को 181, आजाद प्रत्याशी रणबीर सिंह कटोच को 18, राकेश कुमार को 45 वोट मिले।

वार्ड नंबर 3, कुल मतदान-1083 (70 प्रतिशत)

आजाद प्रत्याशी संजीव राणा को 302, भाजपा के जतिंदर कुमार विपन को 294, कांग्रेस के हरपाल भसीन को 189, आजाद प्रत्याशी शुभकर्ण को 106, नरेश कुमार को 15, धीरेंद्र सभ्रवाल को 3, रवि राणा को 100, विजय कुमार 48 व अजय कुमार को 26 वोटें प्राप्त हुई।

वार्ड नंबर 4, कुल मतदान-1552 (70 प्रतिशत)

कांग्रेस की रोजी शर्मा को 429, भाजपा की नीरज शर्मा को 371, आजाद प्रत्याशी नीशा सभ्रवाल को 285, चंचल शर्मा को 209, दर्शना कुमारी को 101, इंदु बाला को 99, बिंदू शर्मा 36, रूपा रानी को 22 वोटें मिलीं।

वार्ड नंबर 5, कुल मतदान-1507 (72 प्रतिशत)

भाजपा की महेंद्र कौर को 159, कांग्रेस की सुरेंद्र कुमारी को 445, आजाद प्रत्याशी ज्योति को 131 तथा सरोज रानी को 72 मत पड़े हैं।

वार्ड नंबर 6, कुल मतदान-1511 (75 प्रतिशत)

भाजपा के विक्रांत परमार को 606, आजाद प्रत्याशी अशोक राणा को 412, कांग्रेस के महेश मोहन को 354, कृपाल सिंह को 139 वोट पड़े।

वार्ड नंबर 7, कुल मतदान-1900 (73 प्रतिशत)

भाजपा के राजेश चौधरी को 1179, कांग्रेस के टोनी सहगल को 360, आजाद प्रत्याशी शोभा राणा को 361 वोट मिले हैं।

वार्ड नंबर 8, कुल मतदान-1341 (73 प्रतिशत)

भाजपा के विद्या सागर को 807, कांग्रेस के सुरेंद्र पम्मा को 422, आजाद प्रत्याशी रविंद्र सिंह को 112 वोट पड़े।

वार्ड नंबर 9, कुल मतदान-1619 (79 प्रतिशत)

भाजपा प्रत्याशी हरीश कुमार गुल्लू को 625, आजाद प्रत्याशी बलविंदर कुमार बाली को 452, आजाद प्रत्याशी राकेश शर्मा पिंकी को 381, कांग्रेस के सुनील कुमार को 161 मत पड़े हैं।

वार्ड नंबर 10, कुल मतदान-969 (82 प्रतिशत)

भाजपा के डा. पुरुषोतम दास को 577, कांग्रेस के शिव कुमार कैले को 385 तथा आजाद प्रत्याशी गरीब दास को मात्र 7 वोट ही मिले।

वार्ड नंबर 11, कुल मतदान-1797 (75 प्रतिशत)

भाजपा की सुषमा बरारी को 1157 तथा कांग्रेस की राम दुलारी को 640 वोट मिले।

वार्ड नंबर 12, कुल मतदान-1759 (78 प्रतिशत)

भाजपा के डा. राजेंद्र कुमार को 859, कांग्रेस के राजेश कुमार भुक्खड़ को 549, आजाद प्रत्याशी धर्म पाल बंगड़ को 313, दुली चंद को 20 तथा सुरेंद्र सिंह को 18 वोट ही मिले हैं।

वार्ड नंबर 13, कुल मतदान-1144 (63 प्रतिशत)

अकाली दल बादल की प्रत्याशी आरती मट्टू को 326, आजाद प्रत्याशी राज कुमारी को 324, कांग्रेस की कमलेश को 176, आजाद प्रत्याशी संजीव कुमार को 200, वीना को 72, सरला देवी को 46 वोट प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 14, कुल मतदान-1324 (65 प्रतिशत)

भाजपा के अशोक पुरी को 584, आजाद प्रत्याशी प्रवीन द्विवेदी को 422, कांग्रेस के दीपक नंदा को 296, आजाद प्रत्याशी शाम लाल को 12 तथा युद्धवीर सिंह को 10 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा।

वार्ड नंबर 15, कुल मतदान-1279 (65 प्रतिशत)

आजाद प्रत्याशी आरपी बट्टू को 607, भाजपा के धर्म सिंह को 225, कांग्रेस के दवेंद्र कुमार बठला को 60, आजाद प्रत्याशी सचिन राणा को 114, आजाद प्रत्याशी राजेंद्र हंस को 217, गीता विष्ट को 17, वीरेंद्र पाल सिंह को 39 वोट मिले।

वार्ड नंबर 16, कुल मतदान-1495 (57 प्रतिशत)

कांग्रेस की अनीता शर्मा को 446, आजाद प्रत्याशी सरोज बाला को 413, अनु प्रभाकर को 327, शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी सुरजीत कौर को 140 मत पड़े हैं।

वार्ड नंबर 17, कुल मतदान-1532 (61 प्रतिशत)

कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा को 633, अकाली दल की प्रत्याशी रणबीर कौर को 469, आजाद प्रत्याशी इंदु बाला को 315, विक्रम महाजन को 96 तथा अविनाश चंद्र को 19 वोटे ही मिली हैं।

वार्ड नंबर 18, कुल मतदान-1280 (69 प्रतिशत)

कांग्रेस प्रत्याशी अंजु बाला को 728 तथा भाजपा की शीला बाली को 552 वोट प्राप्त हुए हैं।

वार्ड नंबर 19, कुल मतदान-1318 (62 प्रतिशत)

आजादी प्रत्याशी शिवानी जसवाल को 566, भाजपा की रंजना बजाज को 410 तथा कांग्रेस की प्रत्याशी सोनिया सैनी को 342 वोट ही मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.