Move to Jagran APP

पंजाब भर के 439 नन्हें साइंटिस्ट हुए इकट्ठे, दिखाएंगे प्रतिभा

By Edited By: Published: Thu, 11 Sep 2014 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 11 Sep 2014 01:00 AM (IST)
पंजाब भर के 439 नन्हें साइंटिस्ट हुए इकट्ठे, दिखाएंगे प्रतिभा

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

इस बार स्टेट लेवल की इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी को लेकर रयात एंड बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के रैलमाजरा कैंपस में मेला लग गया है। वीरवार को प्रदर्शनी का विधिवत आगाज होगा लेकिन बुधवार सायं तक राज्य के तकरीबन सभी जिलों से प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चे पहुंच चुके हैं। तकरीबन सभी ने अपने माडल भी सजा दिए हैं। वहीं, जजों ने जजमेंट का भी शुरू कर दिया है। बुधवार सायं तक 35 फीसदी जजमेंट मुकम्मल हो गई थी।

बाक्स

रूपनगर के 33 व एसबीएस के 13 मॉडल्स हुए हैं प्रदर्शित

पंजाब भर से 439 विद्यार्थी अपने मॉडल्स के साथ प्रदर्शनी में पहुंचे हैं। ये वे विद्यार्थी हैं जो जिला स्तर पर इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में अव्वल रहे हैं। इनके साथ इनका एक-एक अध्यापक भी प्रदर्शनी में पहुंचा है। रूपनगर जिले के 33 और शहीद भगत सिंह नगर से ही 12 विद्यार्थी अपने मॉडल्स लेकर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र एवं पंजाब सरकार द्वारा साइंस रिसर्च को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की इस योजना के तहत 5875 विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये माडल तैयार करने के दिए जाते हैं। फिर जिला स्तर पर कंपीटीशन होता। अब राज्य स्तर पर जीतने वाले विद्यार्थी नेशनल स्तर पर कंपीटीशन में जाएंगे।

बाक्स

रयात बाहरा साइंस क्वेस्ट भी

वहीं, रयात एंड बाहरा द्वारा विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए रयात बाहरा साइंस क्वेस्ट करवाया जा रहा है। जिसमें क्विज, स्लोगन तथा लोगो डिजाइनिंग के कंपीटीशन करवाए गए। इसमें पहले दिन 286 बच्चों ने शिरकत की है।

बाक्स

सरकार का प्रयास बढि़या, हमारा पूरा योगदान : प्रो.एससी बेदी

उधर, रयात एंड बाहरा कैंपस के डायरेक्टर प्रो. एससी बेदी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि सरकार का ये प्रयास बेहद बढि़या है। क्योंकि साइंस के प्रति बच्चों में दिलचस्पी बढ़ाना समय की जरूरत है।

बाक्स

दोनों जिलों के डीएसएस हैं निगरान

साइंस प्रदर्शनी में जिला रूपनगर तथा जिला एसबीएस नगर के जिला साइंस सुपरवाइजरों क्रमश सुरिंदर कौर तथा सुरिंदर अग्निहोत्री निगरानी कर रहे हैं। सुरिंदर अग्निहोत्री ने बताया कि दो जजों की टीमें गठित की गई हैं। एक टीम के पास 1 नंबर से 220 नंबर माडल जबकि दूसरी टीम ने 221 से 439 नंबर माडल की जजमेंट करनी है। बुधवार सायं तक 35 फीसदी जजमेंट का काम मुकम्मल हो गया है।

बाक्स

आज जीके सिंह करेंगे उद्घाटन

11 सितंबर वीरवार सुबह 11 बजे डायरेक्टर जरनल स्कूल एजूकेशन जीके सिंह साइंस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करेंगे। जबकि 12 सितंबर को शिक्षामंत्री डॉ.दलजीत सिंह चीमा प्रदर्शनी के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

बाक्स

ओटोमेटिक रेलवे गेट माडल है रोचक

प्रदर्शनी में श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल भगतां वाला अमृतसर का लवप्रीत सिंह ओटोमेटिक रेलवे गेट का माडल लेकर पहुंचा है। माडल की खासियत ये है कि उसमें सेंसर लगे हैं जो ट्रेन के आते ही रेलवे क्रासिंग के फाटक बंद कर देते हैं तथा ट्रेन के गुजरते ही रेलवे क्रासिंग के फाटक खोल देते हैं। लवप्रीत की साइंस अध्यापिका रवजीत कौर ने बताया कि लवप्रीत छठी क्लास में ये माडल तैयार किया जबकि अब वो सातवीं में हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.