Move to Jagran APP

विवादित जमीन पर एसजीपीसी ने रखा नींव पत्थर

By Edited By: Published: Tue, 15 Jul 2014 01:44 AM (IST)Updated: Tue, 15 Jul 2014 01:44 AM (IST)

जागरण संवाददाता, आनंदपुर साहिब (रूपनगर)

loksabha election banner

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के साथ लगती जमीन पर 500 कमरों वाला गुरु गोबिंद सिंह यात्री निवास बनाने का कार्य शुरु हो गया है। बता दें कि इस जमीन को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया था। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर सुखविंदर सिंह ग्रेवाल एसएसपी रूपनगर को शिकायत दी थी कि एसजीपीसी की जमीन को लेकर एक अकाली नेता ने धोखाधड़ी की है। फर्जी कागजों के आधार पर उसे बिक्री किया गया है। जिसके बाद अकाली नेता के हक में दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा आए थे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने तख्त साहिब प्रबंधन द्वारा की गई कार्रंवाई पर एतराज जताया था तथा इसे बैठकर हल करने वाला मसला बताया था। जबकि इस बारे एसजीपीसी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ का सोमवार को कहना था कि समूह संत समाज एसजीपीसी के साथ है तथा ये जमीन एसजीपीसी की ही है तथा रहेगी।

बाक्स

बाबा कश्मीर सिंह करवाएंगे कारसेवा

शिरोमणि कमेटी ने सरां की कार सेवा संत बाबा कश्मीर सिंह को दिया गया है। इस मौके सोने की कहियां एवं तसलों से टक लगाकर कार सेवा शुरु किया गया। इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़, ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी मल्ल सिंह ने अपने सिर पर मिंट्टी के तसले रखकर कार सेवा में अपना योगदान डाला। दीवान हाल में विशेष गुरमति समागम करवाया गया, जिसमें मक्कड़ सहित अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मल्ल सिंह, महासचिव सुखदेव सिंह भौर, कमेटी सदस्य अमरजीत सिंह चावला, कार्यकारिणी सदस्य राजिंदर सिंह मेहता, सचिव जागीर सिंह आदि ने संबोधित किया। मक्कड़ ने कहा कि संगतों की सुविधा के लिए बनाई जा रही यात्री निवास जल्द बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होने कहा कि यह जगह तख्त साहिब की मालिकान में है। उन्होंने संगतों को सरां की सेवा में तन, मन, धन से सहयोग देने की अपील की है। इस मौके मैनेजर सुखविंदर सिंह ग्रेवाल, सहायक मैनेजर रणवीर सिंह, अमरीक सिंह, हैड ग्रंथी सुखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

बाक्स

राज्यपाल ने अलग कमेटी को मान्यता देकर कांग्रेस के पक्ष में होने का सबूत दिया : मक्कड़

हरियाणा में अलग कमेटी बनाए जाने संबंधी मक्कड़ ने कहा कि अलग कमेटी बनाकर कांग्रेस ने सिखों पर एक और हमला किया है एंवं राज्यपाल द्वारा मान्यता देकर कांग्रेस के पक्ष में होने का सबूत दिया गया है। उन्होंने कहा कि कमेटी इस संबंधी अपनी लड़ाई जारी रखेगी एवं किसी भी कीमत पर हरियाणा कमेटी बर्दास्त नहीं की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.