Move to Jagran APP

स्कूल में टॉप करने पर खिले बच्चों के चेहरे

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब, मंडी गो¨बदगढ़ कॉमन इंट्रो------ सीबीएसई की ओर से घोषित किए 12वीं के

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 29 May 2017 01:00 AM (IST)
स्कूल में टॉप करने पर खिले बच्चों के चेहरे
स्कूल में टॉप करने पर खिले बच्चों के चेहरे

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब, मंडी गो¨बदगढ़

loksabha election banner

कॉमन इंट्रो------

सीबीएसई की ओर से घोषित किए 12वीं के परिणाम में अच्छे अंक आने पर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए हैं। उनके और परिवार के सदस्यों का खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं टॉपर रहे बच्चों को उनके घर के आसपास रहते लोगों और रिश्तेदारों की ओर से बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। इस बार भी जिले में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है।

-------------------

जीसस जेवियर्स स्कूल में गौरिशा मेडिकल में अव्वल

सर¨हद के जीसस जेवियर्स स्कूल में मेडिकल में गौरिशा जोशी 94 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहले, मनदीप कौर 89.2 फीसद लेकर दूसरे तथा विरेन्द्रपाल 88.6 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। नॉन मेडिकल में शगुन वर्मा 89.6 फीसद अंक के साथ पहले, प्रथम शर्मा 86 फीसद लेकर दूसरे तथा रेशब सिडाना 84.2 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। कामर्स में श्वेता पराशर और कमलजीत कौर 92 फीसद अंक लेकर पहले संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आए। कोमलप्रीत कौर (89 फीसद) दूसरे तथा सिमरन (87.6 फीसद) तीसरे स्थान पर रही।

कैप्शन

16-- गौरिशा जोशी

17-- शगुन वर्मा

18--श्वेता पराशर

19-- कमलदीप कौर

-----------------

सैफरान सिटी की समनदीप ने मेडिकल में किया स्कूल में टॉप

सैफरान सिटी स्कूल में समनदीप कौर 93 फीसद अंक लेकर पहले, एकनूर ¨सह 89 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा परमप्रीत कौर 86.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है। इसी तरह नॉन मेडिकल में महकदीप कौर 84.4 फीसद अंक लेकर पहले, मुस्कान चीमा 81.4 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा जश्नजोत ¨सह 80.4 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। कॉमर्स में हरप्रीत कौर 82.8 फीसद अंक लेकर पहले, गुंजन सूद 72.8 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा काजल सूद व आकाशदीप ¨सह 72 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

---------

कैप्शन

20-- समनदीप कौर

21--महकप्रीत कौर

22-- हरप्रीत कौर

23-- साहिल प्रीत कौर

--------------------

डिवाइन लाइट में सिमरनजीत ओवरऑल प्रथम

डिवाइन लाइट इंटरनेश्नल स्कूल में नॉन मेडिकल की सिरमनजीत कौर 89.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में ओवरऑल पहले स्थान पर रही। अनदित्ता 85.2 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा शुभम सोनी 85 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा मेडिकल में सिमरनजीत कौर (84.6 फीसद) फ‌र्स्ट, अन्नया (81.2 फीसद)सेकेंड तथा हरनूर मावी (79.2 फीसद) थर्ड रहे। वहीं कॉमर्स में आयूश अरोड़ा 85.2 फीसद अंक लेकर पहले, दिपांशु 82.2 के साथ दूसरे तथा कमल 81.2 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं आ‌र्ट्स ग्रुप में जसकरण ¨सह (77.8 फीसद) पहले, तरणदीप ¨सह (77 फीसद) दूसरे तथा पुनीत बधवा (74.8 फीसद) तीसरे स्थान पर रहा है।

-----------

कैप्शन

24-- सिमरजीत कौर

25-- सिमरजीत कौर

26- आयूष अरोड़ा

27- जसकरण ¨सह

----------------------

एसडी मॉडल का चंद्र प्रकाश दूसरे स्थान पर रहा

एसडी मॉडल स्कूल मंडी गो¨बदगढ़ के ¨प्रसिपल अर्चना गुप्ता ने बताया कि मेडिकल में रिश्व कौशल 97.2 फीसद अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। जबकि चंद्र प्रकाश तिवारी 94.1 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा है। आ‌र्ट्स में हिमांशु वर्मा ने 94 फीसद तथा सुमन कुमार 93 व अभिषेक बांसल ने 91.6 अंक हासिल किए हैं। युवराज योगेश ने गणित विषय में 99 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है।

----------------------

जीपीएस की रमनदीप कौर के 95.6 फीसद नंबर

गो¨बदगढ़ पब्लिक स्कूल मंडी गो¨बदगढ़ में मेडिकल स्ट्रीम में रमनदीप कौर 95.6 फीसद अंक लेकर पहले, सिमरन ऊभी (93.8 फीसद) दूसरे तथा रजत ¨सह (93.2 फीसद) तीसरे स्थान पर रहा है। नॉन मेडिकल में राजन गुप्ता (95.6 फीसद) फ‌र्स्ट, सौरभ करमाकर (94 फीसद) सेकेंड तथा अंकित वर्मा (93.8) थर्ड रहे। कॉमर्स में महक बांसल और साक्षी गोयल 96.2 फीसद अंक के साथ संयुक्त रूप से पहले, शुभम खुल्लर (95.8 फीसद) दूसरे तथा सोहानी गर्ग (94.8 फीसद) तीसरे स्थान पर रही। आ‌र्ट्स स्ट्रीम में आंचल धीमान (92.8) प्रथम, मानसिमरन कौर (90.2) द्वितीय तथा जैसमीन कौर (89.6) तृतीय रही हैं।

--------------------

ओपी बांसल स्कूल में 93.4 फीसद अंक के साथ नॉन मेडिकल में विष्णु फ‌र्स्ट

ओपी बंसल स्कूल मंडी गो¨बदगढ़ में मेडिकल स्ट्रीम में इश्तिा मित्तल ने 83.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहले, अर्शप्रीत कौर 81.4 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा तनवीर कौर 81.2 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। नॉन मेडिकल में विष्णु गुप्ता 93.4 फीसद के साथ पहले, सोनाली बक्शी 92.2 फीसद अंक के साथ दूसरे तथा हरमन 90 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रही है। कामर्स में अभिषेक अग्रवाल 97.8 फीसद से पहले, आशिमा 97.2 फीसद से दूसरे तथा हनीष 96.8 फीसद से तीसरे स्थान पर रहा है। आ‌र्ट्स में मानसी 93.4 फीसद लेकर पहले, हरदीप ¨सह 91.8 फीसद लेकर दूसरे तथा हिमांशी 87.4 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है।

-----------

सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल में नवदीप कौर ने किया टॉप

सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल मंडी गो¨बदगढ़ में मेडिकल स्ट्रीम में नवदीप कौर 94 फीसद अंक के साथ पहले, प्रदीप कौर 90 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा हरलीन कौर 89 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है। नॉन मेडिकल में दश्मप्रीत कौर 91 फीसद अंक लेकर पहले, सिमरन धीमान 82 फीसद अंक लेकर दूसरे तथा अमनदीप कौर व तरणदीप कौर तथा गुरवीर ¨सह 81 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कॉमर्स में सतनाम ¨सह 90 फीसद अंक लेकर पहले, गगनदीप कौर 80 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही है। आ‌र्ट्स में अंतरमन जोत व मनप्रीत कौर 81 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

--------------

कैप्शन

28-- नवदीप कौर

29-- दशमप्रीत कौर

30--सतनाम ¨सह

31-- अंतरमन जोत कौर

----------------

संत फरीद स्कूल में तरुण ¨जदल आया अव्वल

संत फरीद पब्लिक स्कूल के ¨प्रसिपल व¨रदरजीत ¨सह ने बताया कि साइंस विषय में निखिल शर्मा ने 92.80 फीसद अंक हासिल किए जबकि शालिनी राजपूत तथा रूपेश को 92 फीसद अंक मिले। सपना सोनी को 90.60 फीसदी अंक मिले। कॉमर्स ग्रुप में तरुण ¨जदल 95.20 फीसद, शीनम गर्ग 93 फीसद तथा जगरीत गंभीर को 88.20 फीसद अंक मिले। आर्टस में अरूण शर्मा व भावना ¨बदल को 85.60 फीसद, विभा सधाना को 83.40 तथा हरसिमरन को 81.40 फीसद अंक हासिल किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.