Move to Jagran APP

भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद

जागरण संवाददाता, पटियाला जिला पुलिस ने 27 मई को भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद करके आरोपियों

By Edited By: Published: Fri, 29 May 2015 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 01:00 AM (IST)
भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद

जागरण संवाददाता, पटियाला

loksabha election banner

जिला पुलिस ने 27 मई को भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पकड़ी गई सामग्री में भुक्की, स्मैक, नशीली गोलियां, नशीला पाउडर, अफीम व शराब शामिल है।

49 किलो भुक्की बरामद

पातड़ां के एएसआइ शेर सिंह ने नरवाणा बाईपास के पास परमजीत सिंह व रांझा राम वासी चिचड़वाल से 10 किलो भुक्की बरामद की है। सिटी समाना थाने के एएसआइ अवतार सिंह ने नामधारी कॉलोनी के पास शेर कौर वासी मुरादपुर से आठ किलो भुक्की बरामद की है। शंभू थाने के एसएआइ लखविंदर सिंह ने बलजिंदर सिंह वासी गांव भम्माकलां थाना कमकलां जिला लुधियाना से गांव डाहरी के टी प्वाइंट पर आठ किलो भुक्की बरामद की है। घग्गा थाने के एएसआइ निशान सिंह ने करनैल सिंह वासी मरोड़ी से गांव बूटा वाला के पास 10 किलो भुक्की बरामद की है। नाभा सदर थाने के एएसआइ मोहन सिंह ने गांव बीनाहेड़ी टी प्वाइंट पर जसवंत कौर वासी ककराला से तीन किलो भुक्की बरामद की है। पसियाना थाने के एएसआइ नरपिंदर पाल सिंह ने बस अड्डा डकाला के पास बिंदर कौर वासी कल्लरभैणी से 10 किलो भुक्की बरामद की है।

250 ग्राम अफीम बरामद

जुल्कां थाने के एसआइ हरजिंदर सिंह ने गांव मशींगण में अंग्रेज सिंह पुत्र रेश्म सिंह वासी मशींगण डेरा से 250 ग्राम अफीम बरामद की है।

10 ग्राम स्मैक बरामद

पातड़ां थाने के एएसआइ हरमेश सिंह ने बस अड्डा पातड़ां पर अंग्रेज सिंह पुत्र रघबीर सिंह से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है।

नशीला पाउडर बरादम

सनौर थाने के एएसआई सर्बजीत सिंह ने पेट्रोल पंप के पास संदीप कुमार वासी धर्मकोट सनौर से 50 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।

नशीली गोलियां बरामद

थाना बख्शीवाल के एएसआइ भूपिंदर सिंह ने गांव बख्शीवाल में करनैल कौर वासी हिरदापुर से एक हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना बख्शीवाला के एएसआइ लाल चंद ने गांव रोहटा के पास कच्ची पटड़ी से हजारी लाल गुप्ता वासी पिलाई डाकघर नमिड़ी तहसील व थाना दमौलिया जिला फैजाबाद (यूपी) हाल वासी कोटला मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब से एक हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। राजपुरा सदर थाने के एएसआई महिमा सिंह ने मेन जीटी रोड उप्पलहेड़ी के पास जगत सिंह वासी जागसी थाना बड़ौदा जिला सोनीपत, हरियाणा से 200 नशीली गोलियां बरामद की हैं। समाना सदर थाने के एएसआइ छज्जू सिंह ने न्यालखुर्द के पास अमरीक सिंह वासी गांव बागडि़यां थाना अमरगढ़ जिला संगरूर से 100 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पातड़ां थाने के एएसआइ निशान सिंह ने टी-प्वाइंट गांव शुतराणा दुताल के पास गुरप्रीत सिंह वासी दुताल से 600 नशीली गोलियां बरामद की हैं। समाना सिटी थाने के एएसआइ मेवा सिंह ने भवानीगढ़ चौक समाना के पास विजय कुमार वासी मलकाना पत्ती समाना से 300 नशीली गोलियां बरामद की हैं।

सिटी राजपुरा थाने के एएसआइ जसपाल सिंह ने मुक्त स्कूल के पास कुलदीप सिंह वासी गांव दमनहेड़ी राजपुरा से 500 नशीली गोलियां बरामद की हैं। सिटी राजपुरा थाने के एएसआई नाहर सिंह ने आइटीआइ चौक आनंद कॉलोनी राजपुरा के पास गुरजंट सिंह वासी राजोमाजरा, थाना सदर धूरी, संगरूर से 200 नशीली गोलियां व 15 शीशियां बरामद की हैं। बनूड़ थाने के एएसआइ हरजिंदर सिंह ने गांव उच्चा खेड़ा के पास जसवीर सिंह वासी गांव खानपुर बंगर थाना बनूड़ से 400 गोलियां नशीली बरामद की हैं।

त्रिपड़ी थाने के एएसआइ जगरूप सिंह ने डिस्पेंसरी त्रिपड़ी टाउन के पास सतिंदर सिंह वासी किरायेदार नजदीक शनि मंदिर सामने मोहल्ला घुमारां वाला पटियाला से 1100 नशीली गोलियां बरामद की हैं। शंभू थाने के हवलदार मोहर सिंह ने

84 बोतल शराब बरामद

जीटी रोड टी-प्वाइंट के पास फोर्ड फीस्टा से 72 बोतल देसी शराब व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में दर्शन सिंह वासी हरिपुर थाना बडाली अल्ला सिंह जिला फतेहगढ़ साहिब, बलजिंदर सिंह वासी लोहखेड़ी थाना बडाली अल्ला सिंह जिला फतेहगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.