Move to Jagran APP

राज्यपाल ने गोशाला की परिक्रमा कर गायों को खिलाए पेड़े

जागरण संवाददाता, नवांशहर प्रदेश के राज्यपाल वीपी ¨सह बदनौर ने गांव चांदपुर रुड़की के गोबिद गोधाम गो

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 May 2017 07:52 PM (IST)Updated: Wed, 24 May 2017 07:52 PM (IST)
राज्यपाल ने गोशाला की परिक्रमा कर गायों को खिलाए पेड़े

जागरण संवाददाता, नवांशहर

loksabha election banner

प्रदेश के राज्यपाल वीपी ¨सह बदनौर ने गांव चांदपुर रुड़की के गोबिद गोधाम गोशाला से गांव बारापुर तक बनाई गई करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क 1.23 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इसके बाद उन्होंने गोशाला की परिक्रमा करके गउओं को पेड़े भी खिलाए। जबकि महरूम केंद्रीय राज्य मंत्री अनिल माधव दवे के कुदरती प्रेम को समर्पित चक्रासिया और तुण के नौ पौधे गोशाला में लगाए गए। इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इस मौके पर अपने गो प्रेम के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र में अपने एमपी के कार्यकाल के दौरान उन्होंने माधवन गोशाला स्थापना के लिए 25 लाख रुपये की ग्रांट का हिस्सा डाला था। इसके अलावा आसीन हलके में विधान सभा के प्रतिनिधिता करने के दौरान लगातार चार साल पड़े अकाल के दौरान उन्होंने गाय पालने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसके चलते आसीन पूरे राजस्थान में दूध उत्पादन में उभर कर सामने आया। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब होलिस्टीन और जर्सी गायों को पालने का जोर दिया जा रहा था। मगर अब लोग फिर से देसी नशलों, ¨सधू, माही और साहीवाल गायों को पालने लगे हैं। उन्होंने गांव में दस गायों का डेयरी फार्म बना रखा है और राज्य भवन में भी दो साहिवाल गायं मंगवाई हैं। इस अवसर पर उन्होंने सोनालिका इंटरनेशल की और से गोशाला के लिए दिए गए ट्रैक्टर की चाबियां भी स्वामी कृष्णानंद को भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने लोगोंवाल कोस्ट पर पाकिस्तानी हमले के दौरान डट कर मुकाबले करने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप ¨सह चांदपुरी के साथ इस गांव का संबंध होने की जानकारी दी। स्वामी कृष्णानंद द्वारा गोवंश की संभाल में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि जहां एक और गोशाला के लिए सड़क बनाई गई है, वहीं गोबर से बिजली तैयार करने के लिए 30 लाख रुपये का एमपी फंड से योगदान डाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह गोशाला की समस्याओं के हल के लिए सीएम कैप्टन अम¨रदर ¨सह से मिलने के लिए भी तैयार हैं। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि राज्यपाल पहली बार छोटे से गांव में आए हैं, इसके लिए वह उनके आभारी हैं, और उन्हें आस है कि वह गोशाला की समस्याओं के हल के लिए अपना सहयोग देंगे। इस अवसर पर कीमती लाल भगत, डीसी सोनाली गिरी, रविनंदन गिरी, सुंदरदास धमीजा, रमेश गुप्ता, विधायक चौधरी दशर्न लाल मंगूपुर, पूर्व विधायक चौधरी नंदलाल, राम किशन कटारिया, पंजाब समाज भलाई की चेयरपर्सन व¨रदर कौर थांदी, अजय मंगूपुर, भाजपा जिला प्रधान संजीव भारद्वाज, एसएसपी स¨तदर ¨सह, एसडीएम बलाचौर जगजीत ¨सह, बाबा सुध ¨सह आदि भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.