Move to Jagran APP

जागरूकता के साथ सख्ती की आवश्यकता

संवाद सूत्र, नवांशहर जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसी कई कहावतों को लोग अच्छी तरह से समझते हैं,

By Edited By: Published: Mon, 02 May 2016 05:50 PM (IST)Updated: Mon, 02 May 2016 05:50 PM (IST)
जागरूकता के साथ सख्ती की आवश्यकता

संवाद सूत्र, नवांशहर

loksabha election banner

जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसी कई कहावतों को लोग अच्छी तरह से समझते हैं, बावजूद इसके पानी की बर्बादी करने से बाज नहीं आते हैं। पंजाब में खेती किसानी के चलते वैसे ही भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके साथ ही जो जल है भी उसे पीने योग्य नहीं माना जा रहा है। लोग गाड़ी धोने पर बेतहाशा पानी की बर्बादी करते हैं। घर की फर्श को धोने के साथ-साथ लोग सड़कों को पानी से चकाचक कर देते हैं जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। महाराष्ट्र में इन दिनों जो चल संकट पैदा हुआ है, उसे देखकर सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जो सख्ती करने के आदेश दिए है, उसे शहरवासी सराहनीय मान रहे है। पानी को बचाने के लिए अब जागरूकता के साथ सख्ती करने की आवश्यकता है। सख्ती से इस विकराल समस्या को हल करना होगा।

बॉक्स-----

पानी की बर्बादी रोकना पंजाब के हित में : कुलदीप ¨सह

कुलदीप ¨सह ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकना पंजाब के हित में है। लोग अपनी कारों को सबमर्सीबल पंप से नहलाते हैं और दूसरी तरफ देश के कई ऐसे प्रदेश है जहां बूंद पानी पीने के लिए लोग तरस रहे हैं। हर जगह पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस पर रोक, सराहनीय है।

पीने के पानी की कीमत सबको पता : रतन जैन

समाज सेवी रतन जैन का कहना है कि पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का ताजा उदाहरण पंजाब का ही है। पीने के पानी की कीमत सभी को पता है, लेकिन वह तब जब लोग बाहर जाते है और एक लीटर पानी बीस रुपए में खरीदते है, तब थोड़ा थोड़ा पीते हुए गला तर करते है।

पानी के बिना काम नही चल सकता : रा¨जदर

राजिंदर कुमार ने बताया कि पानी जीवन है, पानी धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं के लिए आवश्यक है। पानी कितना कीमती है यह तब पता चलता है जिस दिन शहर में पंप की मोटर खराब हो जाती है और पानी की एक बाल्टी के लिए टैंकर के पास जाना पड़ता है, तब कहते है पानी के बगैर काम नहीं चल सकता है।

स्कूल में बच्चों को किया जागरूक : हर¨वदर

हर¨वदर पाल बेदी का कहना है कि पानी कितना अहम है, यह कितना कीमती है इसकी जागरुकता स्कूल के बच्चों को देनी चाहिए। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए किताबों में भी इसे विषय के रूप में रखा जाना चाहिए, ताकि बच्चों को बचपन से पानी के प्रति बचत करने की आदत पैदा हो जाए।

प्योरीफायर व आरओ से हो रही पानी की बर्बादी : किरन

गृहणी किरन जुल्का ने बताया कि इस कदम की शुरुआत तो रसोई घर से होनी चाहिए। सबसे ज्यादा पानी वाटर प्योरीफायर और आरओ वाटर प्लांट से बर्बाद हो रहा है। एक लीटर पानी साफ करने में तकरीबन उतना ही पानी नाली में बहा दिया जाता है। फिर इसे लेकर कोई सख्ती क्यों नहीं की जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.