Move to Jagran APP

शहीदों की कुर्बानी भुलाना नामुमकिन : बीके मेहता

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिले में स्थित आइटीआइ परिसर में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को आय

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 06:48 PM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 06:48 PM (IST)

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिले में स्थित आइटीआइ परिसर में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित समारोह में जिला पुलिस की ओर से शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि भेंट की गए। इस मौके पर एसएसपी सनमीत कौर की अध्यक्षता में देश में शहीद पुलिस जवानों व अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवानों के बलिदान दिवस पर डीएसपी नवांशहर रुपिंदर कौर भट्टी की अगुवाई में जवानों ने हथियार उल्टे कर सलामी दी।

loksabha election banner

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला व सेशन जज बीके मेहता ने कहा कि शहीदों की ओर से दी गई शहादत के चलते आज हम आजादी का आनंद ले रहे हैं। पुलिस जवानों ने देश में शांति बनाए रखने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। इस अवसर पर एसएसपी सनमीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के दस जवानों की याद में हर वर्ष देश की एकता व अखंडता की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पीने वाले जवानों व अधिकारियों को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को इस बात पर मान है कि उसने देश दूसरे राज्यों में फैली अंदरूनी गड़बड़ी व आंतकवाद के मुकाबले पंजाब में आतंकवाद पर सफलता हासिल कर देश में व विदेश में आतंकवाद का मुकाबले करने की दिलेरी भरी मिसाल कायम की।

उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर के 26 अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जान न्यौछावर कर राज्य में अमन व कानून की बहाली में योगदान डाला। आज का दिन इन शहीदों के परिवारों का गर्व बढ़ाने व पुलिस फोर्स द्वारा उनके हर दुख-सुख में सहयोग देने के लिए मनाया जाता है। इसके उपरांत आए मुख्य मेहमानों व पुलिस अधिकारियों सहित शहीदों के परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के अंत में एसएसपी सनमीत कौर ने शहीदों के परिजनों की शिकायतें सुनकर उन्हें पुलिस अधिकारियों को उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला व सेशन जज बीके मेहता, डिप्टी कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, एडीशनल सेशन जज अरुण गुप्ता, पूर्व विधायक मोहन सिंह बंगा, बीबी सतिंदर कौर करीहा, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन डॉ. एसके सुक्खी, भाजपा की वरिंदर कौर थांदी, रणजीत सिंह झिंगड़, ट्रक यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह लाली, पाकिस्तान से आए मेहमान गुलजार भट्ट, एसपी (एच) गगनअजीत सिंह, एसपी (डी) गुरपाल सिंह पन्नू, डीएसपी सर्वजीत सिंह बाहिया, डीएसपी तरुण रतन, डीएसपी लखविंदर सिंह, डीएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी बख्शीश सिंह के अलावा जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज हाजिर थे।

बाक्स के लिए

शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

शहीद प्रकाश चंद रैलमाजरा के परिजन अमर कौर, शहीद अवतार सिंह बंगा के परिजन अवतार कौर, शहीद हरदियाल सिंह चक्कदाना के परिजन दलवंत कौर, शहीद ध्यान चंद राहों की पत्नी रमेश कौर, शहीद हुसन लाल चांदपुर रुड़की की पत्नी सुखजीत कौर, शहीद रोशन लाल थानआए की पत्नी प्रवेश रानी, शहीद रामजीत दास बागोवाल के परिजन गुरदेव कौर, शहीद यशपाल झंडूपुर के परिजन शकुंतला देवी, शहीद परमजीत चंदियाणी खुर्द बेटा कश्मीरी लाल, शहीद सदाराम वासी जाडला परिजन भजन कौर, शहीद सुशील कुमार चक्कदाना के परिजन ज्ञान कौर, इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, शहीद केवल सिंह, शहीद बलदेव सिंह, शहीद प्रवीन कुमार, परमजीत, शहीद केवल कृष्ण, शहीद जसवीर राम, शहीद अजीत सिंह, होमगार्ड जवान अवतार सिंह आदि को सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.