Move to Jagran APP

पुलिस वालों को रोड दिखता है, रोड की हालत नहीं

By Edited By: Published: Mon, 15 Sep 2014 01:03 AM (IST)Updated: Mon, 15 Sep 2014 01:03 AM (IST)
पुलिस वालों को रोड दिखता है, रोड की हालत नहीं

सनप्रीत सिंह मांगट, नवांशहर

loksabha election banner

शहर की ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर कर्मियों की गश्त दिनभर रहती है। लगता है पुलिस वाले इन घुमंतुओं को सिर्फ इतना ही रोड दिखता है, जितने पर इनके खुद के वाहन चलते हैं। बाकी रोड की हालत नहीं और इसी वजह से रेलवे रोड पर वाहनचालकों की मनमानी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिसके जहां जी में आए आड़े-तिरछे अपने वाहन को अवैध तरीके से पार्क करके चलता बनता है।

शहर रेलवे रोड इकलौता प्रमुख है। इस मार्ग से लोग शहर की पुरानी दाना मंडी, नई दाना मंडी, औड़, फिल्लौर व लुधियाना आते-जाते हैं। यहीं से दाना मंडी व रेलवे से संबंधित भारवाहक वाहन भी गुजरते हैं। इसके चलते यह सड़क तीन वर्षो में ही टूट रही है। हालांकि प्रशासन ने सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारवाहक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ढील के चलते ही बिना रोक-टोक सब चलता है। ऊपर से मनमर्जी की पार्किंग।

रेलवे स्टेशन पर फूडग्रेन स्पेशल ट्रेन लगने कारण गोदाम में रखा अनाज ट्रेन में लोड करने वाले दिनों में तो रेलवे रोड पर दिनभर भारी जाम लगा रहता है।

ऐसे हो सकता है समस्या का समाधान

सरकार ने दाना मंडी को शहर से बाहर निकालने के लिए करीब 15 वर्ष पहले करियाम रोड पर ही नई दाना मंडी स्थापित कर दी, लेकिन इस मंडी को जाने के लिए कोई अलग सड़क न निकाले जाने कारण किसानों की परेशानी वैसे की वैसे ही बनी हुई है। किसान सर्बजीत सिंह सिंबली, अजमेर सिंह चूहड़पुर, किशनपुरा निवासी सोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरजीत सिंह वे सरकार व मंडी बोर्ड से मांग की है कि किसानों की परेशानी को देखते हुए दाना मंडी नवांशहर में जाने के लिए किसी अलग सड़क का निमार्ण किया जाए, जिससे करियाम रोड को जाने वाले ट्रैफिक बाइपास के रूप में प्रयोग कर सके और रेलवे रोड पर बनी ट्रैफिक की समस्या भी हल हो सके।

दूसरा शहर के रेलवे रोड पर एक ही प्राइवेट कार पार्किग है, इसके अलावा किलोमीटर तक कोई कार पार्किग न होने कारण भी वाहन चालक मजबूरी बस अपने वाहन सड़क बीच कड़े करते हैं। कुछ लोग पार्किग के बीस रुपये बचाने के लिए जान-बूझकर ही अपने वाहन सड़क पर खड़े कर दूसरों के लिए परेशानी पैदा करते हैं। अगर नगर कौंसिल इस मार्ग पर पुरानी दाना मंडी के आसपास कार पार्किग का प्रबंध कर दे और पुलिस थोड़ी सी सख्ती दिखाए तो यह समस्या का हल होना कोई बड़ी बात नहीं है।

अवैध पार्किग करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएसपी पन्नू

डीएसपी मुख्यालय गुरपाल सिंह पन्नू ने कहा कि शहर में अवैध तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की मदद से अभियान चलाया जाएगा। क्रेन की मदद से वाहनों को उठाकर लाया जाएगा। इसके अलावा नो-एंट्री के आदेशों को लागू करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को सोमवार ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.