Move to Jagran APP

किसान के दर्द को ढाल बना कांग्रेस नेतृत्व पर वार

By Edited By: Published: Wed, 10 Sep 2014 02:39 AM (IST)Updated: Wed, 10 Sep 2014 02:39 AM (IST)

सनप्रीत मांगट, नवांशहर

loksabha election banner

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को चंडीगढ़ रोड पर जिला स्तरीय अस्पताल का उद्घाटन किया। इसकी क्षमता 100 बिस्तर की होगी। उद्घाटन समारोह के बाद प्रेसवार्ता में किसानों के दर्द को ढला बनाकर केंद्र में रही बीते समय की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों पर वार किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में सूखे व बाढ़ की वजह से किसान का डबल नुकसान हुआ है। मुआवजे को लेकर हो रही बहस के लिए कांग्रेस का नेतृत्व जिम्मेदार है। आजादी के बाद से आज तक केंद्र में रही किसी भी कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने कभी किसान की समस्या को समझने की कोशिश ही नहीं की। शत-प्रतिशत नुकसान की दशा में प्रति एकड़ 3500 रुपये मुआवजा देने का प्रावधान बहुत ही कम है। इतनी रकम में तो एक एकड़ में बीज भी नहीं पड़ता। दूसरी तरफ पंजाब सरकार किसान की समस्या को समझते हुए ही फसलों को बचाने के लिए सिंचाई के लिए 17 सौ करोड़ की बिजली अन्य प्रदेशों से खरीदकर फ्री में किसानों को उपलब्ध करवाती है।

सीएम के अनुसार वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में केंद्रीय कृषिमंत्री ने कहा था कि सूखाग्रस्त किसानों के मुआवजे के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने जितनी अच्छी पैरवी की है, उतनी किसी ने नहीं।

बादल ने कहा कि पंजाब में जल्द ही कुछ अस्पतालों में कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी का कैश लेस इलाज की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार हर संभव तैयारियां पूरी करने की दिशा में लगी हुई है।

हिंदू माइंडिड लोगों को शिअद में प्रतिनिधित्व के सवाल पर प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि न तो बीजेपी हिंदू माइंडिड है और न ही शिरोमणि अकाली दल सिख माइंडिड। राजनीतिक पार्टियां किसी भी भी धर्म विशेष से नहीं बंधी होती। शिअद भी सारे धर्म के लोगों का सत्कार करता है। 10 एमएलए हिंदू हैं, 1 मुसलमान ने भी शिअद के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है।

नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी द्वरा शिअद से अधिक सीट की मांग पर बोले कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, बीजेपी और शिअद का पवित्र गठबंधन है, इसे मिलबैठकर तय करेंगे।

कोई जमीन दे तो ही बनेगा बाईपास

नवांशहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर 14 वर्ष पुरानी बाईपास बनाने की मांग पर बोले कि सरकार भी इसे बहुत जरूरी समझ रही है, लेकिन इसके लिए जमीन कोई नहीं दे रहा। अधिग्रहण करते हैं तो उस पर काफी कीमत लगती है, इसके बावजूद मामला अदालत में चला जाता है। गौर हो कि बाईपास के लिए अकाली-भाजपा सरकार व कांग्रेस सरकार नींव पत्थर रख चुकी हैं। अगर यह बाईपास बन जाता है तो चंडीगढ़ रोड पर नवांशहर से दो किलोमीटर पहले ही गांव बरनाला कलां, बंगा रोड पर गांव महालों के पास यह वाईपास निकलेगा।

इस मौके पर सेहत मंत्री सुरजीत कुमार जयाणी, शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा, हैल्थ कारपोरेशन के एमडी हुस्न लाल, विनी महाजन प्रमुख सचिव हैल्थ, चेयरमेन हेल्थ बलविंदर सिंह बराड़, डिप्टी कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, एसडीएम जीवन जगजोत, डीआईजी आरके जयसवाल, सीपीएस चौधरी नंदलाल, सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, चौधरी मोहन सिंह, बीबी सतिंदर कौर करीहा, चेयरमेन जिला योजना कमेटी डॉ. एसके सुक्खी, शिअद के जिला प्रदान राम सिंह दुधाला, एसजीपीसी सदस्य गुरबख्श सिंह खालसा, जत्थेदार महिंद्र सिंह हुसैनपुर आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.