Move to Jagran APP

Ludhiana Lok Sabha Seat: आप के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, टिकट कटने की वजह से चल रहे थे नाराज

Ludhiana Lok Sabha Seat लोकसभा चुनाव के बीच लुधियाना में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह जस्सी खंगुड़ा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह लुधियाना सीट से आप के दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने विधायक अोक पाराशर को टिकट दिया। जिसके बाद उन्होंने हाईकमान की प्रतिक्रिया का इंतजार करने के बाद इस्तीफा दे दिया

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 24 Apr 2024 01:07 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:07 PM (IST)
Ludhiana Lok Sabha Seat: पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा ने आप से इस्तीफा

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। आप के के सीनियर नेता जसवीर सिंह जस्सी खंगुड़ा (Jasvir Singh jassi khanguda) ने अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। यहां बता दें लोकसभा सीट लुधियाना से जैसी बड़े दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने इस बार विधायक अशोक पाराशर पप्पी (Ashok Parashar AAP Candidate) को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।

loksabha election banner

पार्टी हाईकमान के रिस्पांस का किया इंतजार

जसवीर जस्सी ने पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकरर प्रत्याशी के लिए दोबारा विचार करने के लिए कहा था। लेकिन पार्टी हाई कमान की तरफ से उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आप ने 16 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे थे। इनमें लुधियाना से अशोक पाराशर का नाम शामिल था।

इस सीट से रहे हैं विधायक

जसबीर सिंह जस्सी खंगुरा का जन्म 17 नवंबर 1963 को लुधियाना के लताला इलाके में हुआ था। वह 2007 से 2012 तक पंजाब की किला रायपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। साल 2022 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने उस दौरान पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को भेजे गए त्यागपत्र में लिखा था कि वह भारी मन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। पार्टी में

उनके लिए एक मूल्यवान और भावनात्मक 20 साल की यात्रा रही। एक विधायक के रूप में उन्होंने विकास और शासन के मुद्दों के बारे में बहुत कुछ सीखा। इस्तीफे के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। अब उन्होंने आप से भी इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें- रॉबिन ने ज्वाइन की 'आप' तो भाजपा की बढ़ी धड़कनें, टिकट न मिलने से नाराज विजय सांपला को मनाने पहुंचे रूपाणी और जाखड़

यह भी पढ़ें- Train Cancel in Punjab: 45 ट्रेनें रद, 60 के बदले रूट..., शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने से रेलें बुरी तरह प्रभावित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.