Move to Jagran APP

एसजीपीसी प्रधान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर पार्षद समर्थक पर पर्चा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान अवतार सिंह मक्

By Edited By: Published: Tue, 04 Aug 2015 02:06 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2015 02:06 AM (IST)

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थाना शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने अकाली पार्षद कमलजीत सिंह कड़वल के समर्थक बलजिंदर सिंह उर्फ जिंदू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर के नाम पर डीसीपी नवीन सिंगला को सौंपे शिकायती पत्र में एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने माग किया कि एसजीपीसी के प्रधान के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले कड़वल व जिंदू के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। उधर, जत्थेदार मक्कड़ ने कहा कि कड़वल ने जीएनई कॉलेज में एक एडमिशन के मामले में अभद्र व्यवहार किया है। जबकि पार्षद कड़वल ने इससे इंकार करते हुए कहा कि जत्थेदार मक्कड़ उनके लिए सम्मानीय हैं। लेकिन किसी को दबाने वाली कार्रवाई उन्हें मंजूर नहीं है।

loksabha election banner

डीसीपी सिंगला को शिकायत पत्र देने पहुचे एसजीपीसी के जूनियर उपप्रधान केवल सिंह बादल, सदस्य जगजीत सिंह तलवंडी, हरसुरिदर सिंह गिल, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, रघबीर सिंह सहारनमाजरा, गुरमेल सिंह संगोवाल, जसवंत ¨सह पुडै़न, दविंदर सिंह खटड़ा, जगबीर सिंह सोखी, चरण सिंह आलमगीर, रणजीत सिंह मंगली, सरबंस सिंह माणकी, बीबी राजिंदर कौर, प्रितपाल सिंह पाली, हरपाल सिंह जल्ला, हरभजन सिंह डग, शिअद जिला प्रधान-2, बाबा अजीत सिंह, हरपाल सिंह कोहली, जतिंदर पाल सिंह सलूजा, दलीप सिंह खुराना ने आरोप लगाया कि जीएनई में एडमिशन के लिए पहुचे पार्षद कमलजीत सिंह कड़वल व उनके साथी बलजिंदर सिंह जिंदू ने खुलेआम गुंडागर्दी की तथा एसजीपीसी अध्यक्ष के बारे में अपशब्द कहा। बाद में जिंदू ने इसे व्हाट्सएप पर भी डाला।

इस संबंध में एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि कड़वल अपने किसी रिश्तेदार भतीजी के एडमिशन के लिए जीएनई कॉलेज आए थे। वहां पर उन्होंने बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इससे कॉलेज में तनाव व्याप्त हो गया। जीएनई कॉलेज मैनेजमेंट ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। उधर, पार्षद कमलजीत सिंह कड़वल ने कहा कि वह कॉलेज में एक लड़के व एक लड़की का एडमिशन कराने के लिए गए थे। किसी प्रकार की बेअदबी या गुंडागर्दी वाली बात नहीं हुई। वह एसजीपीसी अध्यक्ष का सम्मान करते हैं। वह इस मामले की जानकारी पार्टी प्रधान व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को देंगे।

वही, थाना शहीद भगत सिंह नगर के एसएचओ संजीव कपूर ने बताया कि पुलिस ने बलजिंदर सिंह जिंदू पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसीपी वेस्ट गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि मामले में जाच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.