Move to Jagran APP

स्लीपर कोच में सफर कर सकते हैं डेली पैसेंजर

By Edited By: Published: Wed, 29 Jan 2014 12:08 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2014 12:08 AM (IST)
स्लीपर कोच में सफर कर सकते हैं डेली पैसेंजर

डीएल डॉन, लुधियाना

loksabha election banner

रेलवे के पास पर डेली पैसेंजर स्लीपर कोच में भी सफर कर सकते हैं। फिरोजपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एनसी गोयल ने डेली यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास की बोगियों का मंगलवार को डेटा देते हुए बताया है कि डेली रेल यात्री, स्लीपर क्लास की उन बोगियों में सफर कर सकते हैं जिनमें आसपास के स्टेशनों की सीटों का कोटा नहीं है।

गौरतलब है कि ट्रेनों की स्लीपर क्लास बोगी में सफर करने पर डेली पैसेंजरों को कुछ टीटीई बिना वजह परेशान करते थे। इस बाबत डीआरएम से जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने रेल नियम को दर्शाते हुए उन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है, जिनमें डेली यात्री स्लीपर क्लास में सफर कर सकते हैं।

लुधियाना महानगर में रोजाना दस हजार से ज्यादा रेल यात्रियों का आवागमन है। जितनी संख्या में डेली पैसेंजर लुधियाना से आसपास के स्टेशनों के लिए सफर करते हैं, उतनी ट्रेनों में सीटें नहीं होती या फिर पैसेंजर बोगियों में खड़े होने की जगह नहीं मिलती। ऐसे में डेली रेल यात्री बीच-बचाव का रास्ता निकालते हुए कई ट्रेनों के स्लीपर क्लास में खड़े होकर भी सफर कर लेते हैं। स्लीपर क्लास में खड़े होने पर भी टीटीई टिकट चार्ज करते थे, जबकि डेली पैसेंजर मासिक रेलवे पास लेने के बाद ही ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं कई टीटीई यात्रियों पर दबाव बनाते रहते थे कि वह स्लीपर क्लास में सफर नहीं कर सकते।

इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम गोयल ने स्पष्ट किया कि रेल नियमों के मुताबिक डेली यात्री स्लीपर क्लास की बोगी में भी सफर कर सकते हैं। रेल विभाग ने कुछ ट्रेनों का विवरण जारी किया है। फिरोजपुर रेल मंडल ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक नार्दर्न रेलवे की इन ट्रेनों में डेली यात्री स्लीपर में सफर कर सकते हैं -

ये हैं कुछ ट्रेनें

- 11058 डाउन, एएसआर-एलटीटी एक्सप्रेस में कोच नंबर एस-2, 3 व 4 बोगी में

- 18104 डाउन, जालियांवाला बाग एक्स. के कोच एस-4 में

- 16318 डाउन, नवयुग एक्सप्रेस की एस-5 बोगी में

- 16032 डाउन, हिमसागर एक्सप्रेस के एस-4 कोच में

- 15652 डाउन, लोहित एक्सप्रेस के एस-5 कोच में

- 14650 डाउन, सरयु-यमुना एक्सप्रेस के एस 4, 5 व 6 नंबर कोच में

- 14674 शहीद एक्सप्रेस के एस-4, 5, 6 कोच में

- 15708 आम्रपाली-कटिहार एक्सप्रेस की एस-6,7, 8 बोगी में

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.