Move to Jagran APP

सुखबीर ने कांग्रेस पर बोला हमला

संवाद सहयोगी, करतारपुर : पंजाब में अकाली-भाजपा के शासनकाल में जितना विकास हुआ, उतना कांग्र

By Edited By: Published: Sun, 22 Jan 2017 10:02 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 10:02 PM (IST)
सुखबीर ने कांग्रेस पर बोला हमला
सुखबीर ने कांग्रेस पर बोला हमला

संवाद सहयोगी, करतारपुर : पंजाब में अकाली-भाजपा के शासनकाल में जितना विकास हुआ, उतना कांग्रेस के 50 सालों के शासनकाल में भी नहीं हुआ। अमृतसर में एयरपोर्ट बना, थीम डैन बना। इसके अलावा प्रदेश में चारों तरफ बनी चार व छहमार्गीय सड़कें गठबंधन सरकार की देन हैं। इसलिए विकास कार्यो को देखते हुए एकजुट होकर घर-घर पहरा देकर तीसरी बार गठबंधन सरकार बनाएं। उक्त बातें डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने करतारपुर विस सीट से गठबंधन प्रत्याशी सेठ सतपाल मल्ल के पक्ष में नई दाना मंडी में आयोजित चुनावी जनसभा में कही। दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुई रैली में कार्यकर्ता हाथों में बैनर, पार्टी के झंडे व बादल साहिब जिंदाबाद, अकाली-भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते पहुंचे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश भाजपा नेता शिवदर्शन कुमार, विपन कुमार, ह¨रदर सिंह ढींडसा, जगरूप सिंह चौहला, जगवीर सिंह जग्गी डायरेक्टर शूगर मिल, गुरजिंदर सिंह भतीजा, जत्थेदार रंजीत सिंह काहलों, जत्थेदार राजिंदर सिंह नागरा व दोआबा जोन के प्रधान सरबजोत सिंह साबी ने संबोधन दौरान कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा। इसके साथ ही सेठ सतपाल मल्ल को विजयी बनाने की अपील भी की। इसके बाद कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए राजेश कुमार सरमस्तपुर ने भी कांग्रेस को जमकर कोसा। राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बेहद अंतर है। साथ ही उन्होंने भी सेठ को जिताने की अपील की। अंत में गठबंधन प्रत्याशी सेठ सतपाल मल्ल ने करतारपुर वासियों से विजयी बनाने की अपील की। दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को जत्थेदार रंजीत सिंह काहलों, जत्थेदार राजिंदर नागरा, एडवोकेट दलवीर सिंह माहल, चेयरमैन गुरजिंदर सिंह भतीजा, दोआबा जोन के प्रधान सरबजोत सिंह साबी ने तलवार व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

loksabha election banner

क प्टन को जीतने नहीं देना है

प्रताप सिंह बाजवा ने कैप्टन को जीतने नहीं देना है तथा कांग्रेस पर लोगों के गुरु घर पर हमला करने की बात कही। वहीं आप के केजरीवाल को बड़ा ठग कहा। इस अवसर पर बंता सिंह बुंट्टर, पार्षद मंजीत सिंह, मुहम्मद उस्मान कुरैशी, पार्षद प्रिंस अरोड़ा, चेयरमैन नरेश अग्रवाल, गुरदीप सिंह बाहिया, दविंदर मल, डा. मक्खन लाल, जीवन कल्याण, न¨रदर आनंद, बाल किशन, ईशु महाजन, अमरजीत सिंह पत्तड़, अजीत सिंह सराय, कुलदीप सिंह, पवन मरवाहा, इंद्रजीत बावा, पृथ्वीपाल, धीरज सक्सेना, गुरदीप सिंह मिन्टू, बीबी शाहनी, पार्षद कुलविंदर कौर, परमजीत सिंह रेरू, आयूब खान, जोगा सिंह के अलावा हजारों अकाली-भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.