Move to Jagran APP

Coronavirus news update: अमृतसर में 19 केस कम्युनिटी से, बीएसएफ व पुलिस जवान भी शामिल

Punjab coronavirus news update पंजाब में 404 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं गत दिवस 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक भाजपा नेता भी शामिल हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 08:55 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 01:26 PM (IST)
Coronavirus news update: अमृतसर में 19 केस कम्युनिटी से, बीएसएफ व पुलिस जवान भी शामिल
Coronavirus news update: अमृतसर में 19 केस कम्युनिटी से, बीएसएफ व पुलिस जवान भी शामिल

जेएनएन, जालंधर। Punjab corona virus news update: पंजाब में कोरोना के कारण बुधवार को दस लोगों की मौत हो गई। वहीं, 404 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, अमृतसर मेें डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट सहित कुल 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बीएसएफ का जवान व पंजाब पुलिस का एक मुलाजिम भी शामिल है। इनमें 19 केस कम्युनिटी से हैं, जबकि आठ केस कांटेक्ट हैं। अमृतसर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1360 पहुंच गई है। इनमें से 1023 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 273 एक्टिव केस हैं। दुर्भाग्यवश कोरोना संक्रमित 64 लोगों की जान भी जा चुकी है।

loksabha election banner

मृतकों में जगराओं (लुधियाना) के भाजपा नेता व आरएसएस के जिला संघ प्रचारक 60 वर्षीय सुदर्शन शर्मा व 51 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति, जालंधर में 86 वर्षीय महिला और 74 वर्षीय बजुर्ग, होशियारपुर में 58 वर्षीय महिला और 52 वर्षीय व्यक्ति, फिरोजपुर में 65, पटियाला में 62, कपूरथला में 72 और गुरदासपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।

लुधियाना में सबसे ज्यादा 80, पटियाला में 57, जालंधर में 55, अमृतसर में 27 केस आए। पंजाब में दो दिन में 733 केस आ चुके हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11,299 पहुंच गई है, जबकि 7641 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 274 लोगों की जान जा चुकी है। पॉजिटिव आए लोगों में अमृतसर के दो एएसआइ, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, जालंधर में एडिशनल सेशन जज, बठिंडा में गर्भवती महिला शामिल हैं। इसके अलावा फरीदकोट थाने के सात पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए हैं। थाने में ही क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है।

तरनतारन में दो एएसआइ और कांग्रेस नेता समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

तरनतारन में बुधवार को पंजाब पुलिस के दो एएसआइ और एक कांग्रेस नेता सहित छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 265 में से 259 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। सीआइए स्टाफ तरनतारन के एएसआइ प्रवीन कुमार निवासी मास्टर कॉलोनी, थाना सरहाली में तैनात गांव कदगिल निवासी एएसआइ लख¨वदर सिंह और जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंगल दास मुनीम निवासी फोकल प्वाइंट के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप सा मच गया है। एसएसपी ध्रुव दहिया ने आदेश दिया कि दोनों स्थानों पर तैनात अधिकारी व कर्मी भी टेस्ट करवाएं। वहीं मोहल्ला नानकसर निवासी 54 वर्षीय, गांव झंडेर निवासी 39 वर्षीय, खडूर साहिब निवासी 30 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पंजाब कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 11,299/404

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 3385/143

कुल स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 7641/252

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 274/10

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 489836/11415


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.