Move to Jagran APP

गुरुद्वारा माडल टाउन में गूंजा 'जो बोले सो निहाल'

संवाद सहयोगी, जालंधर खालसे के स्थापना स्थान श्री आनन्दपुर साहिब के 350 वर्षीय शताब्दी को समर्पित म

By Edited By: Published: Fri, 24 Apr 2015 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2015 11:05 PM (IST)

संवाद सहयोगी, जालंधर

loksabha election banner

खालसे के स्थापना स्थान श्री आनन्दपुर साहिब के 350 वर्षीय शताब्दी को समर्पित महानगर के विभिन्न गुरुद्वारों में जारी शताब्दी कीर्तन समागम के क्रम में शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, माडल टाउन में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में आयोजित कीर्तन दरबार में संत बाबा राम सिंह सींगड़ा करनाल, श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई रविंदर सिंह ने छहिबर लगाकर संगत को निहाल किया।

वहीं, पंथ के प्रसिद्ध कथा वाचक ज्ञानी करनैल सिंह गरीब, ज्ञानी अजीत सिंह रत्न ने गुरु घर की महिमा का गुणगान कर सभी को निहाल किया। उन्होंने शबद गायन करके संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। इस दौरान पूरा वातावरण 'जो बोले सो निहाल' के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान प्रधान अजीत सिंह सेठी ने कीर्तन समागम में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों को सम्मानित किया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिंट्टू, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह नीलामहल, एसजीपीसी सदस्य कुलवंत सिंह मनन, एसजीपीसी परमजीत सिंह रायपुर, चरणजीव सिंह लाली, अमरजीत सिंह किशनपुरा, परमात्मा सिंह, जीएनडीयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर इन्द्रजीत सिंह, पार्षद गुरप्रताप सिंह पन्नू, हरजोत सिंह लक्की, जत्थेदार इन्द्रजीत सिंह, दलजीत सिंह बेदी, कैप्टन सतिंदरपाल सिंह, रछपाल सिंह पाल, सुरजीत सिंह सेठी, कमलजीत सिंह कोछड़, सुरजीत सिंह अरोड़ा, कुलतार सिंह आनन्द, एचएस भसीन, हरअवतार सिंह, तेजदीप सिंह सेठी, गगनदीप सिंह सेठी, परमप्रीत सिंह सोनू व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.