Move to Jagran APP

इबादत में झुके हजारों सिर, दुआ में उठे हाथ

By Edited By: Published: Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST)
इबादत में झुके हजारों सिर, दुआ में उठे हाथ

संवाद सहयोगी, जालंधर

loksabha election banner

महानगर के बाजारों में सोमवार शाम से ही रौनक लगी थी। ईद का चांद दिखा तो खुशी कई गुणा और बढ़ गई। फिर मंगलवार सुबह मौका आया जगह-जगह खुदा की इबादत का। बदन पर सफेद कुर्ता-पायजामा व सिर पर सफेद टोपी पहन ईद की नमाज में हजारों मुसलमानों ने देश-दुनिया की सलामती मांगी।

मंगलवार को शहर की मस्जिदों में तिल डालने को जगह नहीं थी। क्या बच्चे, क्या जवां और क्या बूढ़े सभी 'ईद मुबारक' कह गले मिल रहे थे। महानगर की तमाम मस्जिदों व ईदगाहों में मंगलवार को सुबह 8.30 से लगभग 10 बजे तक ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम ही नहीं, बल्कि सिख व हिंदू भाइयों ने भी गले मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूत किया। बीते तीस दिन लगातार पवित्र रोजे रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा करके मुस्लिम धर्म का पालन किया। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईचारे ने सेवइयां, मीठे चावल व शीर सहित घरों में कई व्यंजन तैयार करके एक-दूसरे में वितरित किए। खास बात यह रही कि नमाज अदा करने वालों की भीड़ के आगे गुलाब देवी रोड स्थित विशाल रकबे में बनी ईदगाह भी छोटी पड़ रही थी। इस क्रम में गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में चंडीगढ़ से आए हाफिज शफीक अहमद ने ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान ईदगाह में जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह, जालंधर कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजिंदर बेरी, कुलदीप सिंह ओबराय, नसलीम अहमद, मोहम्मद असगर, मोहम्मद नौशाद, जावेद सलमानी व अन्य ने ईद की मुबारकबाद दी। उसमान कुरैशी ने कहा कि कि ईद का पर्व खुदा की इबादत के साथ-साथ सद्भावना का भी सूचक है। ईद की नमाज शांतिपूर्वक करवाने के लिए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इजहार आलम का धन्यवाद भी किया गया।

इसी तरह पंजाब राष्ट्रीय एकता दल व बड़ी संख्या में मुसलिम लोगों ने बूटा मंडी स्थित मसजिद ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव पवन कुमार टीनू, एसपी कुलवंत हीर व राष्ट्रीय एकता दल के चेयरमैन अयूब खान मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर मोहम्मद अली, मोहम्मद सलीम, कलीम सलमानी, खुर्शीद पप्पू, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद मूसा, आमिर खान, नासिर सलमानी, मोहम्मद उमर, ज्योति खान व अन्य मौजूद थे।

जमकर की खरीदारी

ईद के मौके पर शहर में मस्जिदों के पास बाजार सजे थे। मुस्लिम भाइयों ने जमकर खरीदारी की। सजे बाजारों में परिवार संग आए लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और तोहफे भी दिए।

हिन्दू-सिख लोगों के साथ बांटी खुशी

इस दौरान जालंधर में जमात-ए-सलमानी के प्रधान आबिद सलमानी ने विशेष रूप से अपने घर में ईद की खुशी जाहिर की, जिसमें हिन्दू समुदाय व सिख समुदाय के लोगों ने शिरकत की और एक-दूसरे को गले लग ईद की बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.