Move to Jagran APP

मां ने बढ़ाया हौंसला, बेटी बन गई नंबर वन

जागरण संवाददाता, होशियारपुर जिला टापर बनी टोडलर होम स्टडी हाल की हिना आर्मी अफसर बनना चाहती है।हिन

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST)
मां ने बढ़ाया हौंसला, बेटी बन गई नंबर वन

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

loksabha election banner

जिला टापर बनी टोडलर होम स्टडी हाल की हिना आर्मी अफसर बनना चाहती है।हिना ने 639(98.31प्रतिशत) अंक लेकर जिले में पहला व प्रदेश में ग्यारहवां स्थान हासिल किया।

अपनी इस उपलब्धि पर हिना के साथ-साथ उसकी मां कुसुम व स्कूल ¨प्रसिपल सुमन गुलाटी फूले नहीं समा रहे। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां व स्कूल ¨प्रसिपल को दिया, जिन्होंने उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उसने बताया कि अब वह नान मेडिकल कर वह देश की सेवा करना चाहती है और इसलिए उसने सेना को ही अपना करियर चुना है। हीना ने बताया कि उसने स्कूल के अलावा रोजाना पढ़ाई के लिए 5-6 घंटे स्टडी की है। हीना सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल कूद व अन्य एक्टिविटी में भी अव्वल है। वह खो-खो, डिबेट, डांस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर कई मैडल जीत चुकी है। हिना के पिता श्रेष्ठ कुमार पिछले कुछ समय से बीमार है और घर का सारा खर्च हिना की मां ही उठा रही है। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी इकलौटी बेटी को पढ़ा कर इस मुकाम तक पहुंचाया। हिना की मां कुसुम अपने घर अनमोल नगर में ही घर के बाहर दुकान चलाती है। स्कूल की ¨प्रसिपल सुमन गुलाटी भी हिना को हमेशा स्पोर्ट करती है। ¨प्रसिपल गुलाटी ने कहा कि हिना व अन्य मेधावी बच्चों के लिए वे हमेशा तत्पर रहती है कि पढ़ाई के आगे आर्थिक तंगी न आए। बातचीत करते हुए हिना ने कहा कि पेपर देने से पहले वह थोड़ी नर्वस थी लेकिन जैसे ही पेपर शुरु हुआ नर्वसनेस भी छू मंतर हो गई।उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे अंक लाएगी लेकिन वह जिले में अव्वल आएगी उसे अंदाजा नहीं था। टोडलर होम स्टडी हाल स्कूल की हिना के अलावा अंकिता ठाकुर ने प्रदेश में 24 वां व प्रतिभा चौधरी ने 25 वां स्थान हासिल किया है।इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के सिद्धार्थ गुलाटी के अलावा मनी धीर भी उपस्थित थी।

आइपीएस बनना चाहती है खुशबू

जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाली विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल होशियारपुर की खुशबू थापर आईपीसी अफसर बनना चाहती है।बहादुरपुर में रहने वाली खुशबू ने 637(98प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा व पंजाब में तेरहवां स्थान हासिल किया है। खुशबू के बड़ी बहन छाया थापर भी मेधावी है और वह भी सरकारी कालेज होशियारपुर में बीएससी प्रथम व बीएससी द्वितीय वर्ष की टापर रही है। खुशबू के पिता राजकुमार थापर होशियारपुर माल रोड पर नाइट(एनआईटीई) कंप्यूटर सेंटर चलाते है और माता सीमा गृहणी है। खुशबू ने बताया कि वह स्कूल के अलावा रोजाना 7-8 घंटे घर में पढ़ाई करती थी और कोई ट्यूशन नहीं रखी। सिर्फ और सिर्फ सेल्फ स्टडी पर ही जोर दिया।

डाक्टर बनना चाहती है रितु

जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाली एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल होशियारपुर की रितु डाक्टर बनना चाहती है। यहां तक की रितु ने पहले ही डिसाइड कर लिया है कि उसे कार्डियालाजिस्ट ही बनना है। रितु ने 634(97.54 प्रतिशत) अंक हासिल कर जिले में तीसरा व पंजाब में सोलहवां स्थान हासिल किया है। रितु के पिता हर प्रसाद पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर है और होशियारपुर ही तैनात है। रितु की मां कमलजीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर होशियारपुर में अध्यापिका हैं। दसवीं की तैयारी के बारे में उसने बताया कि वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ती थी और बिना ट्यूशन के सेल्फ स्टडी पर ही फोकस रखती थी। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के मुख्य सलाहकार उमेश जैन, प्रबंधक कमेटी के सचिव संदीप जैन, स्कूल ¨प्रसिपल सुषमा बाली, डीन सुनीता दुग्गल व स्टाफ ने उसे सम्मानित किया। रितु की बड़ी बहन गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में बीटैक कंप्यूटर साइंस में कर रही है। रितु के अलावा स्कूल की श्रेय हांडा,नवजोत कौर, महक प्रीत कौर, हितेश भारद्वाज ने भी प्रदेश की मेरिट में क्रमश 18, 24,24,25 स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.