Move to Jagran APP

116 गांवों में लिंगानुपात हुआ कम

मुनेंद्र शर्मा, गढ़दीवाला: मेरे पास लोग रोज समस्याओं को लेकर आते है लेकिन समाज मे निरतर लड़कियों की क

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 06:14 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 06:14 PM (IST)
116 गांवों में लिंगानुपात हुआ कम

मुनेंद्र शर्मा, गढ़दीवाला: मेरे पास लोग रोज समस्याओं को लेकर आते है लेकिन समाज मे निरतर लड़कियों की कम हो रही संख्या जैसी बड़ी समस्या को लेकर कोई नहीं आया। लड़कियों के बिना समाज अधूरा है। इसलिए हमें लड़कियों के जन्म को लेकर जागरूक होना चाहिए। उक्त बात जिलाधीश कम अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी आनंदिता मित्रा द्वारा गिरते लिंगानुपात को इंप्रूव करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज शनिवार को कस्बे के गांव पंडोरी अटवाल से करते हुए कही। उनके साथ सहायक कमिश्नर नवनीत कौर बल्ल भी थीं। इस दौरान जिलाधीश मित्रा ने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों का त्याग करने की अपील की।

loksabha election banner

जिला रेडक्रास सोसायटी के नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 116 गावों का लिंगानुपात कम है। इन गांवों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के साथ जोड़ा गया है। यहां बेटी बचाओ के सेमिनार लगाकर लोगों को लड़कियों के जन्म के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सरपंच सतिंद्र कुमार ने गांव में आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्मल सिंह, सीडीपीओ भूंगा संतोष कुमारी, सुदर्शन कुमार, तजिंदर कौर, विक्रमजीत कौर, सुरिंदर रानी, अमरजीत कौर, जोगिंदर कौर, लीला देवी, हरपाल कौर, जगीर देवी, नंबरदार स्वर्ण सिंह, पूर्व सरपंच रणधीर सिंह, पंच निर्मल सिंह, पंच अमरजीत कौर, हरमिंदर सिंह, कुलविंदर कुमार, पवनदीप , निर्मल सिंह, सरपंच सुखविंदर कौर बाहला, पूर्व सरपंच नाथ राम, राजीव बजाज, पि्रंसीपल देसबीर शर्मा, नंबरदार जसजीत सिंह आदि भी हाजिर थे।

गांव पंडोरी अटवाल में एक हजार के पीछे 653 लड़कियां

मित्रा ने बताया कि नेशनल एंव पंजाब स्तर में से होशियारपुर का लिंगानुपात बेहतर है परंतु गांव पंडोरी अटवाल में लिंगानुपात एक हजार के पीछे 653 है। पंजाब में एक हजार के पीछे 895 , होशियरपुर में एक हजार के पीछे 961 लिंगानुपात है।

16 नवजन्मी बच्चियों के माताओं को सम्मानित किया

जिलाधीश आनंदिता मित्रा द्वारा गांव पंडोरी अटवाल के 16 के करीब नवजन्मी बच्चियों की माताओं व उनके परिवारों को सम्मानित किया। इनमें सुनीता रानी पत्‍‌नी शाम सिंह, अजु वाला पत्‍‌नी सुरिद्र सिंह, सिमरजीत कौर पत्‍‌नी सुरजीत सिंह, परमजीत कौर पत्‍‌नी दलजीत सिंह, बलजीत कौर पत्‍‌नी निर्मल सिंह, सोमा देवी पत्‍‌नी बलवीर सिंह, अमनप्रीत कौर पत्‍‌नी सतवीर सिंह, नवदीप कौर पत्‍‌नी, राकेश कुमार पत्‍‌नी करनैल सिंह, बलजीत कौर पत्‍‌नी सज्जन सिंह, बलवीर कौर पत्‍‌नी कुलदीप सिंह, परमजीत कौर पत्‍‌नी जगजीत सिंह, रजिंद्र कौर पत्‍‌नी परमजीत सिंह, वीना रानी पत्‍‌नी कुलदीप सिंह,गुलजीत कौर पत्‍‌नी चंचल दास, सीमा आदि नवजात बच्चियों की माताएं शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.