Move to Jagran APP

42) गलत र्पाकिंग से रोजना लगता है जाम

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 07:21 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 07:21 PM (IST)

राजिंदर सिंह, माहिलपुर

loksabha election banner

कस्बा के मुख्य मार्गो पर गलत ढंग से वाहनों को पार्क करने से आए दिन लंबे ट्रैफिक जाम का खामियाजा आम जनता को भुगतना पडता है। इससे जहां समय की बर्बादी तो होती ही है वहीं पर महंगा ईधन भी बर्बाद होता है।

यहां आला अधिकारी जितने मर्जी दिशानिर्देश देते रहे पर आलम यह कि ऐसा करने वालों पर इस बात का कोई असर दिखाई नहीं देता। वे तो अपनी मर्जी से जहां उनका मन करता है, वहीं गाड़ी पार्क कर चल देते है। यदि मुख्य मार्ग चंडीगढ़-होशियारपुर की बात करे तो इस मार्ग पर रोजाना ही बड़ी संख्या में गाड़ियां बेतरतीब खड़ी होती कि कई बार तो किसी एक वाहन को निकालने के लिए दूसरेवाहन को खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। ऊपर से दुकानदार अपनी दुकान में कम दुकान के बाहर ज्यादा सामान रखकर दुकानदारी करते हैं।

चाहे पुलिस थाना इस मार्ग पर कुछ कदमों पर ही है पर न तो दुकानदारों को किसी का भी कोई डर होता है और न ही पार्किग करने वाले को।

माहिलपुर-जेजों मार्ग की करे तो हालात वहां पर भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। यहां कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर आगे डेढ़ दौ सौ रुपये में रेहड़ी लगा लेते है यह लोग तो चाहे दोगुनी कमाई कर लेते हैं पर इसका खमियाजा राहगीर भुगतते है। लोग इन रेहडि़यों के आगे ही अपनी गाड़ी रोक कर उनसे सामान खरीदते है जिससे सड़क के बीचोंबीच जाम लग जाता है।

पुलिसकर्मी बने रहते हैं मूकदर्शक

यहां हमेशा की कुछ पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है पर उनको पूछता कई भी नहीं। इस संबंधी थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर दिलबाग सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही ऐसा करने वालों पर नकेल कसने जा रही है। जो भी गलत जगह पर गाड़ी पार्क करेगा उसका चालान काट कर उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.