Move to Jagran APP

साधना से ऊंचा उठता है मनुष्य : क्षेत्रपाल शास्त्री

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 06:33 PM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 06:33 PM (IST)
साधना से ऊंचा उठता है मनुष्य : क्षेत्रपाल शास्त्री

संवाद सहयोगी, दातारपुर : स्थानीय शक्ति दुर्गा मंदिर में तेजो देवी की देखरेख एवं महामंडलेश्वर 1008 महंत रमेश दास की अध्यक्षता में श्रीमद भागवत कथा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कथा प्रवक्ता अटल शास्त्री ने वीरवार को प्रवचन करते हुए कहा कि भागवत का संदेश यह है कि जिस प्रकार मनुष्य तपस्या द्वारा ब्रह्मत्व प्राप्त करता है, उसी प्रकार परब्रह्म भी तपस्या द्वारा मनुष्यत्व को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा मनुष्य की तपस्या की नाम साधना है और ईश्वर की तपस्या का नाम करुणा है। साधना से मनुष्य उठता है, जबकि करुणा से ईश्वर अवतरित होता है। और अवतरित होकर भगवान एकदम मनुष्य हो जाते है। मेरे पुत्र, मेरे सखा, मेरे प्राणनाथ हो जाते है। तब वे सुंदर से सुंदरतम हो जाते है। सुंदरतम-मधुरता से पूर्व, मधुरता ही ईश्वरत्व का सार है। और यही भागवत की परम वाणी है। शास्त्री जी ने कहा लीलामय श्री हरि में ऐश्वर्य और मधुरता दो चीजें है। ऐश्वर्य में उनके महत्व और मधुरता में उनके प्रेम का प्रकाश है। श्री कृष्ण ने पूतना का वध किया, स्तनपान करते करते। पूतना के वध में ऐश्वर्य है, स्तनपान में मधुरत है, एक साथ दोनों चीजों का मिलन अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा नाचते-नाचते यमुना जी में कालिया नाग के फण को चूर-चूर कर उसका दमन किया। इन सभी बातों से श्री कृष्ण सुंदरतम हो जाते है। उन्होंने कहा भागवत श्रवण से दुख की निवृत्ति, प्रेम की प्राप्ति तथा सुख की उपलब्धि होती है। उन्होंने गोबिंद मेरो है गोपाल मेरो है भजन गाकर माहौल को कृष्णमय बना दिया। इस मौके पर सतपाल शास्त्री, सुदर्शन गौतम, सुदेश कुमारी, लायक सिंह, सुदर्शना, पं. प्रीतम चंद, ठाकुर प्रीतम सिंह, देस राज, अजय गौतम, अंजु बाला, सतीश, बलवीर सिंह, गोबिंद, संतोष आदि भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.