Move to Jagran APP

राजकुमार की हुई घर वापसी, भाजपा को देगें समर्थन

राकेश रेखी, बटाला नगर परिषद वार्ड 33 के भाजपा पार्षद राजकुमार, जो परिषद के सदन में भाजपा की बजाए

By Edited By: Published: Tue, 24 May 2016 08:59 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2016 08:59 PM (IST)
राजकुमार की हुई घर वापसी, भाजपा को देगें समर्थन

राकेश रेखी, बटाला

loksabha election banner

नगर परिषद वार्ड 33 के भाजपा पार्षद राजकुमार, जो परिषद के सदन में भाजपा की बजाए अकाली दल को समर्थन दे रहे थे, ने अब भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। मंगलवार को नगर परिषद प्रधान नरेश महाजन ने वार्ड 33 में बैठक की, बैठक में शामिल पार्षद राजकुमार ने एलान किया, कि वह अब परिषद के सदन में भाजपा पार्षदों के साथ बैठ कर प्रधान नरेश महाजन का समर्थन करेगे।

नरेश महाजन ने राजकुमार का मुंह मीठा करवा कर उनकी भाजपा में वापसी करवाई। राजकुमार ने वार्ड 33 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में नगर परिषद प्रधान नरेश महाजन और पूर्व अकाली विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल में पैदा हुई राजनीतिक तनातनी के बाद राजकुमार लोधीनंगल के प्रभाव में आकर अकाली दल के साथ जा मिले थे। हालाकि राजकुमार इस दौरान भाजपा में बने रहे। नगर परिषद प्रधान नरेश महाजन द्वारा परिषद के सदन में अपनी स्थिती मजबूत करने के लिए वार्ड 32 और 34 के अकाली पार्षदों सतपाल और मनजीत कौर का समर्थन जुटाने के बाद, बागी हुए राजकुमार को फिर से भाजपा के खेमे में लाने में सफल हुए है। राजकुमार के भाजपा को समर्थन देने के बदले में प्रधान नरेश महाजन ने वार्ड 33 में खुल कर गफ्फे बाटे है। इस अवसर पर वार्ड के मनराज सिंह, साहिबजीत सिंह, राजपाल, पवन कुमार, जनकराज, कलदीप सिंह, तेजा सिंह, मदनलाल, सुखदेव, सुखविंदर सिंह, चमनलाल, बलजीत कौर, शीला, कमलेश, चंपा, दीपो, पुष्पा, रूपरानी मौजूद थीं।

वार्ड में 52 लाख के होंगे विकास कार्य

पार्षद राजकुमार की घर वापसी ऐसे ही नहीं हुई, इसके बदले में परिषद द्वारा उनके वार्ड 33 में 52 लाख खर्च करके विकास के काम करवाने का वादा किया गया है। इसकी शुरूआत भी राजकुमार की वापसी के साथ हो गई है। मंगलवार को प्रधान नरेश महाजन ने इस वार्ड की डिपो वाली गली और पीर वाली गली में इटर लॉकिंग टाइल्स लगवाने के काम का उद्घाटन किया। इस काम पर 14 लाख खर्च किए जाएंगे। 20 लाख 40 हजार रूपय की लागत से इस वार्ड में एलईडी और मर्करी स्ट्रीट लाईटें लगवाई जा रही हैं। इसके अलावा सीवरेज और अन्य विकास के कार्य भी करवाए जाएंगे।

भाजपा में ही थे पार्षद राजकुमार : नरेश महाजन

नप नरेश महाजन ने कहा, कि पार्षद राजकुमार भाजपा छोड़ कर कहीं नहीं गए थे। इस लिए उनके समर्थन देने की घोषणा को घर वापसी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। किन्ही कारणों से राजकुमार अकाली दल के संपर्क में आ गए थे, लेकिन वह भाजपा में ही रहे। उनके समर्थन देने की घोषणा से परिषद में भाजपा को और मजबूती मिलेगी। राजकुमार का वार्ड 33 क्षेत्रफल के लिहाज से काफी बड़ा है और यहा विकास के काम नहीं हुए थे, इस लिए इस वार्ड पर परिषद ने ज्यादा पैसा खर्चने का फैसला किया है। परिषद की अगामी बैठक में इस वार्ड में 50 लाख और विकास कार्य करवाने का फैसला लिया जाएगा।

महिलाओं ने बताई समस्याएं

वार्ड 33 की महिलाओं ने नप नरेश महाजन को पेश आ रही समस्याओं की जानकारी दी। महिलाओं ने बताया, कि उन्हे बुढ़ापा पैंशन को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शगुन स्कीम का पैसा भी नहीं मिल रहा। इसके अलावा वार्ड के लोगों ने वार्ड में समस्याओं और होने वाले कार्याे की जानकारी भी दी। इस अवसर पर एएमई बलकार सिंह, जेई गगनदीप सिंह, सैनेटरी इस्पैक्टर हरपाल सिंह, प्रेम कुमार, पार्षद मनजीत कौर के पति बिक्रमजीत सिंह, पार्षद सतपाल, पार्षद विनय महाजन, पूर्व प्यारा लाल, पूर्व जिला भाजपा प्रधान विवेक मोदगिल, अंशु हाडा और राकेश महाजन मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.