Move to Jagran APP

मतदान के लिए जागरूक

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 04:29 AM (IST)Updated: Wed, 16 Apr 2014 06:11 PM (IST)

आर मेहरा, सुजानपुर, पठानकोट : वोटर जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के सुजानपुर में मैराथन रेस का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 600 विद्यार्थियों और विभिन्न एनजीओ शामिल हुई। एडीसी जनरल आइएएस श्रीनिवासन, सहायक कमिश्नर बलबीर राज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार, नोडल अफसर नरेश महाजन, नोडल अफसर अनिल मेहता व डीपीआरओ पाल ¨सह ने हरी झडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। टेंपो स्टैंड स्कूल से शुरू मैराथन रेस पुल नंबर पांच, पुल नंबर चार विश्वकर्मा मंदिर चौक, घास मंडी, एमसी रोड, कैनाल रोड से होती हुई स्कूल में संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन व बैनर की सहायता से मतदाताओं को जागरूक किया। मैराथन रेस में लड़कियों में करोली कॉलेज की गुरप्रीत कौर ने प्रथम, राजपूत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर की शिवाली ने द्वितीय व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के की सुरैया ने तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा लड़कों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजकला के अर्जुन कुमार पहले, महाराणा प्रताप स्कूल भनवाल के सिमरणजीत ¨सह दूसरे व पड़ौली कला के सुखदीप ¨सह तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान बढि़या प्रदर्शन करने वाले 15 लड़कों व 15 लड़कियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एडीसी जनरल आइएएस श्रीनिवासन व सहायक कमीश्नर बलबीर राज सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया। उन्होंने कहा कि वोटरों को जागरूक करना ही मैराथन रेस का लक्ष्य है। उन्होंने वोटरों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, ताकि 100 प्रतिशत वोटिंग लक्ष्य पूरा हो सके।

loksabha election banner

इस मौके पर प्रिंसिपल आरती गुप्ता, प्रिंसिपल जसवंत सिंह, प्रिंसिपल हरदेव ¨सह, प्रिंसिपल पवन महाजन, सोशल वेलफेयर के सरपरस्त प्रिंसिपल त्रिभुवन ¨सह, प्रधान पवन महाजन, लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के अध्यक्ष सुरेश महाजन राजू, सतीश शर्मा, भाविप के जिला प्रधान महिन्द्र पुरी, शाखा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, अनुपम सेवा मंच अवतार ¨सह, सुरिन्द्र शर्मा, आदर्श कला मंदिर के प्रधान जोगिन्द्र बिल्ली, श्याम वर्की, भाविप स्वामी विवेकानंद के पदाधिकारी रमन पुरी, नवनीत शर्मा, प्रिंसिपल रामरक्षापाल शर्मा, प्रिंसिपल गुरदीप चंद, प्रिंसिपल बलदेव राज, इकबाल समरा, शशि पाल, मनप्रीत ¨सह, रघुवीर ¨सह, अजय पाल, राजिन्द्र ¨सह, राजेश गुप्ता, मोहन लाल, बलविंदर ¨सह आदि उपस्थित हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.