Move to Jagran APP

केजरीवाल ने वादों की लगाई झड़ी

प्रदीप कुमार ¨सह, फिरोजपुर पैसे व जूनून की जंग में हमेशा जूनून ही जीतता होती है। फ्रेंडली

By Edited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 02:59 AM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 02:59 AM (IST)
केजरीवाल ने वादों की लगाई झड़ी

प्रदीप कुमार ¨सह, फिरोजपुर

loksabha election banner

पैसे व जूनून की जंग में हमेशा जूनून ही जीतता होती है। फ्रेंडली मैच खेल रहे बादल-कैप्टन से पैसे जरूर लेना, पर जो पैसे लेना वह नए नोट में हो। यह पैसे आपके ही हैं। इन दोनों ने मिलकर आप लोगों को खूब लूटा है। पैसे दोनों से लेना और वोट झाड़ू को देना। यह बातें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अर¨वद केजरीवाल ने शहीद ऊधम ¨सह चौक पर आप प्रत्याशी न¨रदर ¨सह संधा के हक में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

केजरीवाल अपने 37 मिनट के भाषण के बादल, कैप्टन व मजीठिया वह खूब गरजे। मजीठिया को नशे का सौदागर बताते हुए आप सरकार बनने पर 15 अप्रैल तक जेल भेजे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम लोगों पर जो मुकदमें दर्ज होने थे वह हो चुके। अब बादल, कैप्टन व मजीठिया पर मुकदमें दर्ज होंगे। आप की सरकार बनने पर सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा, जोकि एनडीपीसी एक्ट के तहत नाजायज दर्ज किए गए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मजीठिया ने उनके ऊपर भी एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन पांच साल के लिए ही पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने इस दौरान अपना, पत्नी, बेटा, ट्रस्ट व चार फर्जी कंपनियों के नाम पर स्विस बैंक में खाते खुलवा लिए। आप की सरकार बनने पर वह एसआइटी का गठन करेंगे, जोकि बादल-कैप्टन द्वारा पंजाबियों से लूटे गए पैसों को वापस लाएगी। इस पैसे से यहां पर स्कूल व अस्पताल खोले जांएगे। उन्होंने कहा कि एक ओर झूठ-पाप के रूप में बादल व कैप्टन हैं तो दूसरी ओर ईमानदार व जुबान की पक्की आम आदमी पार्टी।

फिरोजपुर शहरी से आप प्रत्याशी न¨रदर ¨सह संधा ने कहा कि आप की रैली को फेल करने के लिए जिला प्रशासन व विरोधी दलों ने खूब कोशिश की। उन्हें स्टेज लगाने से रोका गया। गांवों में अफवाह फैलाई गई कि रैली रद्द हो गई है। फिर भी हजारों की तादात में लोग केजरीवाल को सुनने के लिए पहुंचे।

फिरोजपुर देहाती से आप प्रत्याशी मोहन ¨सह फालियांवाले ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार पर खूब बरसे। मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल के बारे में कहा कि बाबा बादल बहुत शैतान हैं। ऐसे में जरूरत है कि लोग सावधान हो जाएं। अपने वोट से इसका जवाब दें। रैली को ऊषा चोपड़ा संयुक्त सचिव आप पंजाब, धर्मपाल, उल्फत राय सहोता, अंसल सरपंच, प्रदीप राणा, एडवोकेट दलजीत संधू, एडवोकेट रजनीश दहिया, मनोज चोपड़ा आदि ने संबोधित किया।

गुरुहरसहाय में भी गरजे केजरीवाल

फिरोजपुर शहर में रैली को संबोधित करने आए अर¨वदर केजरीवाल ने रैली की शुरुआत करने से पहले शहीद ऊधम ¨सह चौक पर शहीद ऊधम ¨सह की प्रतिमा पर फूलमालएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गुरुहरसहाय अनाज मंडी में रैली को संबोधित किया ।

व्यापारी, किसान, युवाओं व आमजन के लिए कई लोक लुभावन वादे

किसानों के लिए डेढ़ से दो साल में सभी कर्जे माफ करने, तीन से चार साल में स्वामीनाथन की रिपोर्ट होगी लागू करने, व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने, व्यापरियों की बैठक में तय होगी टैक्स की नीति तय करने, 40 लाख युवाओं को नशे से उबारकर 25 लाख नौकरियां देने, नशे के आरोप में दर्ज पर्चे खारिज करने, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पेंशन बढ़ा ढाई हजार रुपये प्रति माह करने, सबसे सस्ती दर पर पंजाब में देने, पुलिस राजनीति से बाहर करने, पुलिसकर्मियों की समस्याएं खत्म करने, बरगाड़ी बेअदबी घटना के आरोपियों की एक साल के अंदर पहचान कर ठोस कार्रवाई करने के वादे किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.