Move to Jagran APP

पैसों के लेनदेन के लिए किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ जिला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को ि

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST)
पैसों के लेनदेन के लिए किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़

loksabha election banner

जिला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरप्रीत ¨सह भुल्लर ने बताया कि पुलिस चौकी हेडों जिला खन्ना के एरिया में गांव कोटला डडहेड़ी थाना गो¨बदगढ़ निवासी मुखत्यार कौर की लाश बरामद हुई थी। मृतका मुखत्यार कौर 29 ¨सतबर को अपने घर से बिना बताए चली गई थी। जिसकी थाना मंडी गो¨बदगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उसके बेटे गुरदर्शन ¨सह ने दर्ज करवाई थी। मुखत्यार कौर की लाश मिलने पर पुलिस चौकी हेडों में भी 3 अक्टूबर को धारा 174 अधीन कार्रवाई कर केस फतेहगढ़ साहिब पुलिस को भेज दिया गया था।

जांच में हुए कई अहम खुलासे

उक्त केस की छानबीन के लिए एसपी (जांच) दलजीत ¨सह राणा व डीएसपी (जांच) दलजीत ¨सह की निगरानी तले सीआइए सर¨हद के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरचरण ¨सह व थाना प्रभारी गो¨बदगढ़ इंस्पेक्टर कंवलजीत ¨सह की एक टीम बनाई गई थी। जांच टीम ने 19 जनवरी को धारा 302, 201 और 120 -बी अधीन थाना गो¨बदगढ़ में केस दर्ज कर दिया। इस केस की जांच टीम की तरफ केस के कथित आरोपियों में गु¨रदर ¨सह पुत्र सुखदीप ¨सह, जसवीर कौर पत्नी गु¨रदर ¨सह व रा¨जदर कौर पत्नी मेवा ¨सह निवासी गांव कोटला डडहेड़ी थाना गो¨बदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई कि मृतका मुखत्यार कौर जो कि ब्याज पर पैसे लेनेदेने का काम करती थी। जिससे कथित आरोपियों ने अढ़ाई लाख रुपए ब्याज पर लिए हुए थे। जब कुछ समय से कथित आरोपी न तो मुखत्यार कौर को पैसे वापस कर रहे थे और न ही ब्याज देते थे। जिसके चलते मुखत्यार कौर कथित आरोपी जसवीर कौर के घर बार-बार पैसे मांगने के लिए जाती थी। जांच में यह बात भी सामने आई कि कथित आरोपी रा¨जदर कौर, जो कि जसवीर कौर के घर करीब डेढ़ साल से नौकरानी के तौर पर काम करती है, ने भी मृतका मुखत्यार कौर से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। जिन्होंने पैसे वापस न करने की नीयत से पहले ही मुखत्यार कौर को मारने की साजिश रची हुई थी।

एसएसपी ने आगे बताया कि 29 सितंबर को पहले की तरह शाम करीब 3 बजे मुखत्यार कौर जब जसवीर कौर के घर पैसे मांगने गई तो पहले से तय साजिश के तहत मुखत्यार कौर के सिर में चोट मार कर और उसका सांस रोक कर कत्ल कर दिया था। अंधेरा होने के कारण कथित आरोपियों ने मृतका मुखत्यार कौर की लाश को अपनी स्विफ्ट कार में डाल कर गांव ककराला कलां थाना समराला पुलिस जिला खन्ना से गुजरते सुए के नजदीक फेंक दिया था। एसएसपी ने यह भी बताया कि कथित आरोपियों के कब्जे से मृतका मुखत्यार कौर की लाश को खुर्दबुर्द करने के लिए इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी गु¨रदर ¨सह कृषि का काम करता है जब कि कथित आरोपी जसवीर कौर व और रा¨जदर कौर दोनों घरेलू काम करती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.