Move to Jagran APP

लव बंसल, प्रिंयका बंसल व मनत सिंघी ने मारी जिले में बाजी

By Edited By: Published: Tue, 28 May 2013 01:07 AM (IST)Updated: Tue, 28 May 2013 01:08 AM (IST)
लव बंसल, प्रिंयका बंसल व मनत सिंघी ने मारी जिले में बाजी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

loksabha election banner

सीबीएसई बारहवीं के सोमवार को जारी परीक्षा परिणाम में स्टील सिटी मंडी गोबिंदगढ़ के विद्यार्थियों का दबदबा बना रहा। मंडी गोबिंदगढ़ के जीपीएस स्कूल के विद्यार्थी लव बंसल ने कामर्स में 97.2 फीसद अंक, प्रिंयका बंसल ने नॉन मेडिकल में 96.6 अंक तथा ओपी बंसल स्कूल की मनत सिंघी ने मेडिकल में 91.8 फीसद अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है।

आज जारी हुए परीक्षा परिणाम में मंडी गोबिंदगढ़ के जीपीएस स्कूल के कामर्स के छात्र लव बंसल ने 97.2 फीसद अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल की छात्रा अकृति मान ने 97 फीसद अंक लेकर जिले में दूसरा हासिल किया है। नॉन मेडिकल में प्रिंयका बंसल 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही, तो श्रिया ने 96.2 फीसद अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। मेडिकल में स्कूल की छात्रा प्रभजोत कौर 90 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहले व सवरीन 89.6 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही है। आ‌र्ट्स में अंकिता शर्मा 93.6 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में पहके तथा हिमाशु पंधीर ने 92.6 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मेडिकल में ओपी बंसल स्कूल की छात्रा मन्नत सिंघी ने 91.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि आशिमा 87.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर है। नॉन मेडिकल में जपनीत कौर 91.4 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहले व इशन पुंज 87.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर है। कामर्स में गौतम सिंघी ने 96.8 फीसद अंक के साथ स्कूल में पहले व निकिता 96.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान पर है।

सरहिंद के ही डिवाइन लाइट स्कूल में नॉन मेडिकल की छात्रा निकिता जुनेजा ने 88.8 फीसद अंक हासिल कर पहला व दलनीत कौर ने 83.2 फीसद अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। मेडिकल में अजय प्रीत सिंह ने 84.8 फीसद अंक लेकर पहला व गुरमिन्द्र कौर ने 77.8 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही है।

सरहिंद के जीजस स्कूल की कामर्स की छात्रा महक जिंदल ने 94.2 फीसदी अंक लकरे स्कूल में पहला व दीक्षा 94 फीसद अंकों के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर रही है। नॉन मेडिकल में वैशाली खन्ना ने 91.4 फीसद अंक लेकर पहला व नवजोत कौर ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। मेडिकल में योगिता सूद ने 89 फीसद अंक लेकर पहले तथा इद्रप्रीत कौर ने 88 फीसद अंक के साथ स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है।

सैफरान सिटी स्कूल में कामर्स में इरनप्रीत कौर ने 92.2 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला व दवनीत कौर ने 88 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। नॉन मेडिकल में जसकरण सिंह ने 88.4 फीसद अंक प्राप्त कर पहला व अगमप्रीत कौर ने 87 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। मेडिकल में मनजोत कौर ने 87.4 फीसद अंक प्राप्त कर पहला व आकाश जोत कौर ने 84.4 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है।

बसी के पाइन ग्रोव स्कूल में नॉन मेडिकल में अजय पाल सिंह ने 89 फीसद, मेडिकल में सिमरजीत कौर ने 89 फीसद व कामर्स में भी नीलम गुप्ता ने 89 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.